मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर दिशा निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
नागौर आगामी विधानसभा आमचुनाव, 2023 के दृष्टि गत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता मे स्वीप गतिविधियों के तहत कलक्टर सभागार में दिनांक 13.09.2023 को समस्त विधानसभाओं के समर्पित सहायक निर्वाचक अधिकारियो विकास अधिकारियों एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में उनके द्वारा सक्षम ऐप एवं मतदाता जागरूकता सम्बन्धित समस्त स्वीप गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान की शपथ लेने का ऑनलाईन ई-प्रमाणपत्र की शुरूआत की गई जिसमें नागौर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं द्वारा दो घण्टे में एक लाख से अधिक शपथ का ई प्रमाणपत्र डाउनलोड किया गया।
बैठक में स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा इलेक्ट्रोल एवं पोपुलेशन अनुपात, मतदाता सूची मे जेन्डरगेप एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बारे में जानकारी दी गई तथा (दिव्यांग) मतदाताओं को सक्षम ऐप की पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुन्शी खां, स्वीप कॉर्डिनेटर मनीष पारीक एवं जिला स्तरीय स्वीप टीम मौजूद रही।