Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाने वाले पहलवानों को दी शुभकामना

 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाने वाले पहलवानों को दी शुभकामना

kushtiनो बैग डे पर हुई प्रतियोगिता
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी के निमित्त प्रशिक्षण शिविर आयोज्य है।  वरिष्ठ ग्रामीण जन की उपस्थिति में  राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सहभागी होने वाले पहलवानों के निमित्त शुभकामना समारोह आयोजित किया गया । शाला में 14 सितंबर से 17 सितंबर तक चल रहे इस कैंप में जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ी सहभागी बन रहे हैं।  इनमें 67वीं राज्य स्तरीय 17 व 19  आयु वर्ग(माध्यमिक व उच्च माध्यमिक) के छात्रों की प्रतियोगिता सिरोही   तथा 17 व 19 वर्षीय छात्राओं की प्रतियोगिता बाली में 19 सितंबर से प्रारंभ होगी।  इस जिला स्तरीय कैंप में कोच दिनेश बिश्नोई, शर्मिला बिश्नोई व परमेश्वर सारण, सुखाराम सिरोही द्वारा पहलवानों को कुश्ती के दांव  सिखाए जा रहे हैं । इन विजेता खिलाड़ियों में पांचला सिद्धा, वीर तेजा महिला शिक्षण संस्थान मूण्डवा,  विवेक टेक्नो स्कूल गोगेलाव व  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खींवताणा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल जायल के साथ-साथ स्थानीय विद्यालय के बालक व बालिका पहलवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।  नो बैग डे के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामूराम सारण, वार्ड पंच मेघाराम सारण, वार्ड पंच  मगाराम गोदारा, कालूराम सारण, ठेकेदार जेठाराम, भंवराराम सारण तथा गोविंदराम, हिम्मताराम व पूरबाराम सारण के आतिथ्य में पहलवानों के निमित्त शुभकामना समारोह आयोजित किया गया।

शाला प्रधानाचार्य अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कुश्ती कोच दिनेश व शर्मिला बिश्नोई का भावभीना स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में अभिव्यक्ति व रचना से संबंधित हिंदी व्याकरण प्रकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसमें निशा कंवर ने प्रथम, मोनिका बाना ने द्वितीय तथा
 प्रियंका सारण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता में सुआ कंवर, पूजा जांगू, कमलेश, ओम प्रकाश गौड, योगिता उपाध्याय, निकिता कस्वा, कौशल्या मांजू व कलिका द्वारा भी सहभागिता दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ अध्यापक बाल किशन भाटी ने कहा कि हम जिसे भी कुछ सीखते हैं या अपने से बड़ों के प्रति श्रद्धा व समर्पण भाव रखेंगे तो हमें सीखने में बहुत अधिक सहायता प्राप्त होगी।  शिक्षक या सिखाने वाले के प्रति श्रद्धा व समर्पण भाव से  ही हम सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं।  कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमित कुमार व सरपंच प्रतिनिधि रामूराम सारण द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।  इससे पूर्व शिक्षक कमलराम जांगू द्वारा अतिथि ग्राम वासियों का परिचय करवाते हुए उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक मानाराम गोरा, कोजाराम ताडा व शा.शि. मनसुखा राम बिश्नोई उपस्थित थे।  प्रतियोगिता में दिनेश शर्मा, प्रतिभा चौधरी व चूनाराम धुंधवाल द्वारा निर्णायक दायित्व का निर्वहन किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad