लायंस क्लब नागौर, राजकीय चिकित्सालय नागौर,स्वर्गीय सत्यनारायण पारीक की स्मृति में एवं जिला अन्धता निवारण समिति नागौर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 सितंबर 2023 गुरुवार से तीन दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है
क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेश पारीक व चिकित्सा समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कचोलिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि डॉ. धर्मेंद्र डूडी व डॉ. देवेन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, नागौर में 329 मरीजों की ओटो रिपलेक्टर मशीन द्वारा आंखों की जांच कर 42 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित कर शुक्रवार को बिना टांके लेंस प्रत्यारोपित किये गये
क्लब के सचिव लायन मुनेंद्र सुराणा व कोषाध्यक्ष लायन मुरलीमनोहर पुरोहित ने बताया कि ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजो के रहने, भोजन, दवाई व काले चश्मे की व्यवस्था निशुल्क थी।
उप प्रांतपाल श्यामसुंदर मंत्री का सेवा गतिविधि निरीक्षण हेतु नागौर आगमन हुआ उन्होंने राजकीय अस्पताल जाकर शिविर का निरीक्षण किया और प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब नागौर मानव सेवार्थ लगा हुआ है जरूरतमंदों की सेवा करके लाभ पहुंच रहा है साथ ही मंत्री द्वारा संदेश दिया गया कि नेत्रदान महादान है आम जन में इसका प्रचार करके सभी को प्रेरित करना चाहिए साथ ही डॉक्टर धर्मेंद्र डूडी डॉ देवेंद्र शर्मा एवं भवानी शंकर शर्मा को अच्छे कार्य करने के हेतु राष्ट्रीय ध्वज की पिन लगाई गई एवं क्लब के जॉन चेयरमैन राकेश गहलोत एवं चिकित्सा समिति के संयोजक मनोज कचोलिया को अंतर्राष्ट्रीय पीन लगाकर सम्मानित किया गया
इस शिविर में दानदाता परिवार के लायन अध्यक्ष सुरेश पारीक सचिव लायन मुनेंद्र सुराणा उपप्रांतपाल प्रथम लायन श्याम सुन्दर मंत्री पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत जॉन चेयरमैन लायन राकेश गहलोत लायन दिलीप पीती लायन मनोज कचोलिया लायन ईश्वर चंद सोनी लायन प्रमिल नाहटा लायन संतोष शर्मा तथा राजकीय चिकित्सालय के डॉ धर्मेंद्र डूडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा डॉक्टर युनिता यादव डॉक्टर कृष्ण डॉक्टर अदनान भवानी शंकर शर्मा खुशालीराम उमेश खत्री रवि अपूर्वा केसर सिंह एवं सचिन उपस्थित हुए