Type Here to Get Search Results !

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्कृष्ट 12 झांकियों को सभापति ने किया पुरूस्कृत

 कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्कृष्ट 12 झांकियों को
सभापति ने किया पुरूस्कृत

Dharmik

श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में डूबा शहर
शहर में सजी आकर्षक झांकियों ने मोहा मन,
सभापति ने वितरित किए पुरस्कार

नागौर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर परिषद के द्वारा  12 उत्कृष्ट झांकियों को पुरूस्कृत किया गया। शहर भर में सजी आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोहा। सभापति पायल गहलोत ने उत्कृष्ट 12 झांकियों को नगर परिषद की तरफ से प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। वहीं सभापति ने भी अपनी तरफ से 1100 रुपए की नकद राशि भी पुरस्कार के रुप में दी गई।
Dharmik



भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर नागौर शहर में हर कोई भक्त आतुर था। कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर शहर के सभी मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई थी तो वहीं अनेक स्थानों पर श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गई थीं। ऐसे मे सभापति पायल गहलोत के द्वारा, बंशीवाला मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, विवि सेंट जॉन स्कूल, राठोड़ी कुआ, कायस्थ मोहल्ला शिव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड, पीटीवाडा, हनुमान बाग स्थित 12 जगहों पर पुरस्कार वितरण किया गया।

सभापति पायल गहलोत के द्वारा आकर्षक झांकियां सजाने वाले को अपनी तरफ से 1100 रुपए नगद पुरस्कार तथा नगर परिषद प्रशस्ति पत्र, माला व साफ पहनकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सभापति पायल गहलोत ने बताया की शहर में हर साल गणेश चतुर्थी और नवरात्रा में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाता है,  लेकिन इस बार श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी पर भी ऐसा आयोजन किया गया है और आगे भी ऐसे धार्मिक आयोजन में नगर परिषद के द्वारा आम शहरवासियों का स्वागत किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित
इस दौरान सभापति पायल गहलोत, पार्षद मनीष कछावा, धर्मेंद्र पंवार, भारत टाक, राकेश सेन, मुजाहिद इस्लाम, प्रणय गहलोत, अजीज अंसारी, अजय चांगरा, लालचंद चावला, अमित पंवार, रामनिवास गहलोत,  पवन पारीक, जावेद सोढा, जाहिद हुसैन, नासिर हुसैन, अशोक बोराणा, रामप्रसाद भाटी, रितेश भाटी आदि पार्षद तथा पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad