🚩🔱🕉️🔯📿🌞🔯🕉️🔱🚩
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
*🌞*श्री गणेशाय नमः*🌞*
*🌞*श्री मोर मुकुट बंशीवाले नगर सेठ की जय हो, नागौर(राज.)*
*🌞~ सोमवार का पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 14 अगस्त 2023*
*⛅दिन - सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - अधिक श्रावण*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - त्रयोदशी सुबह 10:24.44 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
*⛅नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 11:05.45 तक तत्पश्चात पुष्य*
*⛅योग - सिद्धि 04:38.20 तक तत्पश्चात व्यतिपात*
*⛅करण वणिज 10:24:44*
*⛅करण विष्टि भद्र 23:32:14*
*⛅चन्द्र राशि कर्क*
*⛅सूर्य राशि कर्क*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⛅रितु वर्षा*⛅*
*⛅आयन दक्षिणायण*
*⛅संवत्सर शोभकृत*
*⛅संवत्सर (उत्तर) पिंगल*
*⛅विक्रम संवत 2080*
*⛅गुजराती संवत 2079*
*⛅शक संवत 1945*
*⛅राहु काल-हर जगह का अलग है - सुबह 07:45से 09:23तक*
*⛅सूर्योदय - 06:06.39*
*⛅सूर्यास्त - 07:12.34*
*⛅चन्द्रास्त: 🌜18.17.24*
*⛅चन्द्रोदय: 🌝 28.51.13*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*✴️ लग्न सूर्योदय✴️*
*⛅ कर्क 26°49' , 116°49'*
*┉ΦΦΦ❀✴️मुहूर्त✴️*❀ΦΦΦ┉*
*⛅राहू काल 07:45 - 09:23 अशुभ*
*⛅यम घंटा 11:01 - 12:40 अशुभ*
*⛅गुली काल 14:18 से 15:56"*
*⛅अभिजित 12:13 - 13:06 शुभ*
*⛅दूर मुहूर्त 13:06 - 13:58 अशुभ*
*⛅दूर मुहूर्त 15:43 - 16:35 अशुभ*
*⛅वर्ज्यम 20:02 - 21:49 अशुभ*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:47 से 05:31 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:07 तक*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🌻🚩*चोघडिया, दिन*🚩🌻*
*✴️अमृत 06:07 - 07:45 शुभ*
*✴️काल 07:45 - 09:23 अशुभ*
*✴️शुभ 09:23 - 11:01 शुभ*
*✴️रोग 11:01 - 12:40 अशुभ*
*✴️उद्वेग 12:40 - 14:18 अशुभ*
*✴️चर 14:18 - 15:56 शुभ*
*✴️लाभ 15:56 - 17:34 शुभ*
*✴️अमृत 17:34 - 19:13 शुभ*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🚩🌻*चोघडिया, रात*🌻🚩
*✴️चर 19:13 - 20:34 शुभ*
*✴️रोग 20:34 - 21:56 अशुभ*
*✴️काल 21:56 - 23:18 अशुभ*
*✴️लाभ 23:18 - 24:40*शुभ*
*✴️उद्वेग 24:40* - *26:02*अशुभ*
*✴️शुभ 26:02* - *27:24*शुभ*
*✴️अमृत 27:24* - *28:45*शुभ*
*✴️चर 28:45* - *30:07 शुभ*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⛅व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*
*⛅विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹 मासिक शिवरात्रि : 14 अगस्त 2023*🌹
*🌹कर्ज मुक्ति हेतु -*
*🌹 हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी ।*
🌹1) *ॐ शिवाय नमः*
🌹2) *ॐ सर्वात्मने नमः*
🌹3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*
🌹4) *ॐ हराय नमः*
🌹5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*
🌹6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*
🌹7) *ॐ सद्योजाताय नमः*
🌹8) *ॐ वामदेवाय नमः*
🌹9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*
🌹10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*
🌹11) *ॐ ईशानाय नमः*
🌹12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*
🌹13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः*
🌹14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*
🌹15) *ॐ प्रधानाय नमः*
🌹16) *ॐ व्योमात्मने नमः*
🌹17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🤷🏻♂️ *_सोमवार के दिन करें ये उपाय*
👉🏽 *_अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इस दिन आपको भगवान शंकर की उपासना करनी चाहिए और उनके मंत्र का 108 जप करना चाहिए। मंत्र है- 'ऊँ नमः शिवाय।' ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी ही बढ़ोतरी होगी।_*
🤷🏻♀️ *_अपनी धन-सम्पत्ति में वृद्धि के लिए और अपनी घर की तिजोरियों को हमेशा भरा रखने के लिए इस दिन सवा किलो साबुत चावल लें और उनमें से कुछ चावल शिव मन्दिर में चढ़ाएं और बाकी चावलों को किसी जरूरतमंद में बांट दें। ऐसा करने से आपके धन के भंडार हमेशा भरे रहेंगे।_*
👉🏽 *_अगर आप जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोलना चाहते हैं तो इस दिन आपको खैर के पेड़ की उपासना करना चाहिए, उसके आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। लेकिन अगर आपको आस-पास कहीं खैर का पेड़ न मिले तो आप इंटरनेट से खैर के पेड़ की फोटो डाउनलोड करके उसके दर्शन करें और आज पूरा दिन उसे अपने पास सहेज कर रखें। ऐसा करने से आपके जीवन में तरक्की के नये रास्ते खुलने लगेंगे।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आप अपने कामों में सफलता पाना चाहते हैं तो इस दिन आपको अपने घर में हिरण की ऐसी फोटो लगानी चाहिए, जिसमें हिरण का मुंह ठीक आपके सामने की तरफ हो। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोटो में बिना सिंग वाला हिरण होना चाहिए। क्योंकि मृगशिरा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह बिना सिंग वाला हिरण ही है, न कि सिंग वाला हिरण। इसके अलावा घर मे हिरण की फोटो ऐसी दिशा में लगानी चाहिए, जहां पर घर से बाहर आते-जाते समय वह फोटो आपकी नजर में पड़ जाये। ऐसा करने से आपको अपने कामों में सफलता जरूर मिलेगी।_*
👉🏽 *_अगर आप भविष्य में अपने करियर के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं तो इस दिन आपको शिवलिंग पर लाल पुष्प मिले हुए जल का अभिषेक करना चाहिए और अभिषेक करते हुए 'ऊँ' शब्द का उच्चारण करना चाहिए। ऐसा करने से आप भविष्य में अपने करियर को लेकर जल्द ही कोई लक्ष्य निर्धारित कर पाएंगे।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं या आपकी पहले से शादी हो चुकी है तो उसमें प्यार को बरकरार रखने के लिए इस दिन जल में थोड़ा-सा केसर और कुछ फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा और आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा।_*
👉🏽 *_अपने बिजनेस की बढ़ोतरी के लिए इस दिन रंगोली वाले पांच अलग-अलग रंग लें और शाम के समय शिव मन्दिर में जाकर उन रंगों से एक छोटी सी गोल आकृति में रंगोली बनाएं और इस रंगोली के बींचो-बीच घी का दीपक जलाएं और अपने बिजनेस की बढ़ोतरी के लिए भगवान से प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।_*
🤷🏻♀️ *_अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए और एक बेहतर जीवन के लिए इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर अपने घर के आस-पास किसी शिव मन्दिर में जाएं और वहां जाकर शुद्ध जल में कुछ बूंद दूध और गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही भगवान से अपने अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से सेहत अच्छी बनी रहेगी।_*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🔹व्यतिपात योग🔹*
*🔸समय अवधि : 14 अगस्त शाम 04:38 से 15 अगस्त शाम 05:31.01 तक*
*🔸व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल १ लाख गुना होता है । - वराह पुराण*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🔹५ चीजों से आयुष्य और आरोग्य बढ़ता है :🔹*
*🔸(१) संयम : पति-पत्नी हैं फिर भी अलग रहें, थोड़ा संयम से रहें ।*
*🔸(२) उपवास : १५ दिन मे एक उपवास करें ।*
*🔸(३) सूर्यकिरणों का सेवन : रोज सुबह सिर को ढककर शरीर पर कम-से-कम वस्त्र धारण करके ८ मिनट सूर्य की ओर मुख व १० मिनट पीठ करके बैठें । सूर्य से आँखें न लड़ायें ।*
*🔸(४) प्राणायाम : प्रातःकाल ३ से ५ बजे के बीच प्राणायाम करना विशेष लाभकारी है । यह समय प्राणायाम द्वारा प्राणशक्ति, मनःशक्ति, बुद्धिशक्ति विकसित करने हेतु बेजोड़ है ।*
*🔸(५) मंत्रजप : मंत्रजप से आयुष्य, आरोग्य बढ़ता है और भाग्य निखरता है ।*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🖌🚩 *_””जय श्री महाकाल महाराज की””_* 🚩
○▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯
*यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*दिनेश "प्रेम" शर्मा रमल ज्योतिष आचार्य*
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल.* *8387869068*