पर्यावरण जन चेतना यात्रा की जिला कलक्टर को दी जानकारी
पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता- जिला कलक्टर डॉ अमित यादव
नागौर में 13 से 26 अगस्त को होने वाली पर्यावरण जनचेतना यात्रा की जानकारी व कार्यक्रम का विवरण जिला कलक्टर नागौर डा. अमित यादव को दिया गया। चेतना यात्रा के नागौर जिला संयोजक सुखाराम चौधरी, नगर संयोजक प्रहलाद भाटी, नागर चंद भार्गव, नृत्यगोपाल मित्तल व दयाल राम विश्नोई द्वारा जिला कलक्टर से भेंट कर इसकी जानकारी दी गई। जिला कलक्टर द्वारा जन चेतना यात्रा से संबंधित विभिन्न स्टिकर, स्लोगन( उद्घोष) का विमोचन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता बालकिशन ने बताया कि इस अवसर पर भारत विकास परिषद राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री (संपर्क) नृत्यगोपाल मित्तल ने संपूर्ण नागौर विभाग में किए गए पौधारोपण एवं यात्रा से संबंधित संपूर्ण जानकारी का विवरण जिला कलक्टर को दिया। उन्होंने बताया कि पूरे पश्चिमी राजस्थान में 7 विभाग द्वारा सात जनचेतना यात्रा का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ 13 अगस्त से होगा तथा 27 अगस्त को जोधपुर स्थित खेजड़ली मेले के अवसर पर संकल्प सभा के रूप में इसका समापन होगा। यात्रा के माध्यम से समाज जीवन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति भाव जागरण के साथ साथ 21 जिलों में 21 लाख की संख्या में पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया । साथ ही 13 अगस्त तक प्रत्येक गांव में पर्यावरण से संबंधित गोष्ठी का आयोजन, पर्यावरण प्रेमियों का सम्मान व प्रत्येक गांव में न्यूनतम सौ पौधे लगाने, मंडल स्तर पर सघन वन का निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। नागौर नगर की 16 विभिन्न बस्तियों को चार भागों में बांट कर चार संपर्क टोलियों का गठन कर दायित्व सौंपा गया है। नागौर शासकीय जिले में इस यात्रा का शुभारंभ 13 अगस्त को पांचलासिद्धा से होगा तथा यात्रा 25 अगस्त को नागौर जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी जहां 26 अगस्त को सवेरे पर्यावरण संकल्प सभा का आयोजन होगा जिसमें अनेक पर्यावरण प्रेमियों के साथ-साथ मातृशक्ति की भी सहभागिता रहेगी। यात्रा का शासकीय दृष्टि से नागौर जिले में लगभग 80 खंड केंद्रों पर प्रवास रहेगा जहां पर्यावरण गोष्ठी, संकल्प सभा के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमियों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा कुचामन के सहयोग से छपे एक लाख से अधिक करपत्रक में पौधरोपण, पानी संरक्षण व प्लास्टिक से मुक्ति से संबंधित अनेक विशिष्ट जानकारी दी गई है जो सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थान व विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही कर पत्रक में इको ब्रिक्स के संबंध में भी पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जिससे प्लास्टिक रुपी राक्षस को धरती पर फैलने से रोका जा सके। जिला कलक्टर ने इस यात्रा के प्रति शुभकामना प्रेषित करते हुए इस अभियान की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण को आज की महती आवश्यकता बताई। उनके द्वारा इको ब्रिक्स के उपयोग से सम्बंधित जानकारी भी साझा की गई।