नागौर शहर में पहली बार हो रही कावड़ यात्रा की व्यवस्था संबंधित बैठक सुगन सिंह सर्किल पर स्थित कच्छावा होटल में आयोजित की गई
धार्मिक उत्सव आयोजन समिति की ओर से कावड़ यात्रा का आयोजन शहर में प्रथम बार किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक लोकेश टाक ने बताया कि 21 अगस्त श्रावण सोमवार तथा नाग पंचमी के दिन शहर के सभी शिव भक्तों द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक के अनुसार कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले कावड़ियों का 14 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा तथा 21 अगस्त को सुबह 8 बजे सभी शिवभक्त चेन्नार स्थित शक्कर तालाब पर पहुंचेंगे जहां पर संत महात्माओं द्वारा पूजा अर्चना करने के पश्चात कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी कावड़ के पात्रौ में गंगाजल रहेगा गंगाजल से अभिषेक करना शिवजी की प्रसन्नता में विशेष महत्व है जो कि चेनार से विजय बल्लभ चौक, दिल्ली गेट, गांधी चौक, किले की ढ़ाल होती हुई शिव बाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचेगी जहां पर भव्य जलाभिषेक एवं महाआरती का आयोजन होगा। इस भव्य कार्यक्रम की व्यवस्था के निमित्त आयोजित इस बैठक में धार्मिक उत्सव आयोजन समिति सहित अनेक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कावड़ यात्रा से संबंधित इससे बैठक में यात्रा के सह संयोजक मेघराज राव, मनीष शर्मा, नागरचंद भार्गव, जुगल तिवारी, हरीश चौधरी, रितेश परिहार, विशाल शर्मा, आनंद पुरोहित, प्रमिल नाहटा, लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश पारीक, सचिव मुनेंद्र सुराणा, रामनिवास झाड़वाल, फूलचंद टाक, दिनेश माली अर्जुन अरोड़ा, दिलीप पीती, सूरजमल भाटी, शिवनाथ सिद्ध, देवेंद्र टाक राधेश्याम टोगसिया, सुनील सांखला, हरिकिशन टाक, अमर चंद सैनी सुनील टाक, नरेंद्र टाक युवराज सैनी सहित अनेक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के निमित्त लांयस क्लब के द्वारा 5 स्वागत द्वार लगाने की भी घोषणा की गई। इसी के साथ विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण स्थल भी निर्धारित किए गए। पंजीकरण कार्य 14 अगस्त से 19 अगस्त तक किया जा सकेगा जिसका शुल्क₹50 रहेगा। पंजीकरण करने वाले श्रद्धालु बंधुओं को कावड़ से संबंधित सामग्री तथा दुपट्टा भी प्रदान किया जाएगा