जायल में नर्सेज का सांकेतिक धरना जारी और बीसीएमओ को दिया ज्ञापन
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जायल के ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान राम भांबू ने बताया कि 25 अगस्त के सामूहिक अवकाश को लेकर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जायल को ज्ञापन दिया गया। भांबू ने कहा कि प्रांतीय राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर जायल ब्लॉक के नर्सेज का अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर सांकेतिक धरना व 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी है। यह धरना व कार्य बहिष्कार 24 अगस्त तक जारी रहेगा।25 अगस्त को जायल ब्लॉक के समस्त नर्सेज प्रांतीय राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर जयपुर कूच करेंगे। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दुर्गाराम गोदारा ने कहा कि 25 अगस्त तक भी नर्सेज की मांगो पर सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो है तो आगे प्रांतीय संघर्ष समिति जो तय करेगी उसी अनुसार आन्दोलन को मोड़ दिया जायेगा। कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि कैडर रिव्यू , पृथक से नर्सिंग निदेशालय, संविदा कर्मियों को नियमित करने व उनका वेतन बढ़ाने,समय पर पदोन्नति, एएनएम का पद नाम परिवर्तन, एएनएम का ग्रेड पे बढ़ाना,केंद्र के समान वेतन , सीनीयर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंग अधीक्षक तथा नर्सिंग ट्युटर पद को राजपत्रित करने,स्टुडेंट का स्टाईफंड बढाने, उच्च प्रशिक्षण कोर्स हेतु अवकाश तथा नर्सिंग भर्ती 2023 शीघ्र पूरी करने सहित 11 सूत्री मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।आज धरने पर राजेश स्वामी, तेजाराम,सुनील सोनी, राजु ,गीता मणी, सुमन लोमरोड़, रेखा प्रजापत, मोहनी, सुमन घोटीया, सुरेश ठोलिया, कैलाश रोज,नीलू राठौड़, अनिता, हीरा देवीआदि अनेक नर्सेज मौजूद रहे।