🚩🔱🕉️🔯📿🌞🔯🕉️🔱🚩💫 💫 💫 💫 💫 💫 💫
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
*🌞*श्री गणेशाय नमः*🌞*
*🌞*श्री मोर मुकुट बंशीवाले नगर सेठ की जय ~🌞*
*🌞~ मगलवार का पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 22 अगस्त 2023*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - श्रावण*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - षष्ठी 23 अगस्त प्रातः 27:05:22 तक तत्पश्चात सप्तमी*
*⛅नक्षत्र - चित्रासुबह06:30:23 तक तत्पश्चात स्वाती*
*⛅योग - शुक्ल रात्रि 22:16:19 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
*⛅ योग शुक्ल 22:16:19*
*⛅करण कौलव 14:37:12*
*⛅करण तैतुल 27:05:22*
*⛅वार मंगलवार*
*⛅माह (अमावस्यांत) श्रावण*
*⛅माह (पूर्णिमांत) श्रावण*
*⛅चन्द्र राशि तुला*
*⛅सूर्य राशि सिंह*
*⛅रितु वर्षा*
*⛅आयन दक्षिणायण*
*⛅संवत्सर शोभकृत*
*⛅संवत्सर (उत्तर) पिंगल*
*⛅ विक्रम संवत 2080*
*⛅गुजराती संवत 2079*
*⛅शक संवत 1945*
*⛅सौर प्रविष्टे 6, भाद्रपद*
*⛅Nagaur, India*
*⛅सूर्योदय 06:10:33*
*⛅सूर्यास्त 19:05:07*
*⛅दिन काल 12:54:33*
*⛅रात्री काल 11:05:54*
*⛅चंद्रोदय 11:04:39 *
*⛅चंद्रास्त 22:24:26*
*⛅सूर्योदय*
*⛅लग्न सिंह 4°31*124°31'*
*⛅सूर्य नक्षत्र मघा *
*⛅चन्द्र नक्षत्र चित्रा*
*⛅राहु काल -हर जगह का अलग है - शाम 15:51 से 17:28 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:10:33*
*⛅सूर्यास्त - 19:05:07*
*⛅दिन काल 12:54:33 *
*⛅रात्री काल 11:05:54*
*⛅लग्न सूर्योदय*
*⛅ सिंह 4°31' , 124°31'*
*⛅मुहूर्त*
*⛅राहू काल 15:51 - 17:28*
*⛅यम घंटा 09:24 - 11:01*
*⛅गुली काल 12:38 - 14:15*
*⛅अभिजित 12:12 - 13:04 शुभ*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:49 से 05:34 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:20 से 01:05 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - कल्कि जयंती, मंगलागौरी पूजन*
*चोघडिया, दिन*
*रोग 06:11 - 07:47 अशुभ*
*उद्वेग 07:47 - 09:24 अशुभ*
*चर 09:24 - 11:01 शुभ*
*लाभ 11:01 - 12:38 शुभ*
*अमृत 12:38 - 14:15 शुभ*
*काल 14:15 - 15:51 अशुभ*
*शुभ 15:51 - 17:28 शुभ*
*रोग 17:28 - 19:05 अशुभ*
*चोघडिया, रात*
*काल 19:05 - 20:28 अशुभ*
*लाभ 20:28 - 21:52 शुभ*
*उद्वेग 21:52 - 23:15 अशुभ*
*शुभ 23:15 - 24:38 शुभ*
*अमृत 24:38* - 26:01 शुभ*
*चर 26:01* - 27:25 शुभ*
*रोग 27:25* - 28:48 अशुभ*
*काल 28:48* - 30:11 अशुभ*
*⛅विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है ।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹
*🔸 चन्द्रमा व हरियाली को देखना आँखों के लिए विश्रामदायक हैं ।*
*🔸 सुबह हरी घास पर १५ – २० मिनट तक नंगे पैर टहलने से आँखों को तरावट मिलती है ।* *🪙 *_22 अगस्त 2023 : सप्ताह का मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन भक्तगण बजरंबली के मंदिर जा कर पूजा-अर्चना कर उन्हें सिंदूर और लड्डू चढ़ाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। इसके अलावा मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन की समस्त परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं आचार्य श्री दिनेश प्रेम शर्मा रमल ज्योतिषी से उन उपायों के बारे में।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आप चाहते हैं कि जीवन में सब मंगलमय हो और खुशियां आपके द्वार पर खड़ी रहे, तो मंगलवार के दिन हाथी के दो खिलौने लाकर, उन्हें साफ पानी से धोकर घर में पूजा के मंदिर में रखें और उनके आगे दीपक जलाएं। साथ ही अपने जीवन में खुशियां लाने के लिए प्रार्थना करें।_*
👉🏽 *_अगर आप अपनी किसी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए बहुत समय से प्रयासरत हैं, लेकिन वह पूरी नहीं हो पा रही है तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद एक कटोरी में सिंदूर लेकर, उसमें थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आप दूसरों के बीच अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद हनुमान जी की तस्वीर के सामने बैठकर उनके इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊं हं हनुमते नमः।'_*
👉🏽 *_अगर आप अपने जीवनसाथी का विश्वास जीतना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आपको एक पान का पत्ता लेना चाहिए और उसे साफ पानी से धोना चाहिए। अब उसे अच्छे से पोंछकर, उस पर थोड़ा-सा गुड़ और काले चने रखकर हनुमान जी के चरणों में रख दें और प्रार्थना करके घर वापिस आ जाएं।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आपके परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो उस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन आपको हनुमान मंदिर जाकर, हनुमान जी के चरणों से थोड़ा-सा सिंदूर लाना चाहिए और उस सिंदूर से अपने घर के बाहर दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए।_*
👉🏽 *_अगर आप अपने वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी के इस विशेष मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट् स्वाहा'। मंगलवार के दिन आपको इस मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो मंगलवार के दिन आपको एक चॉकलेटी रंग का कपड़ा लेकर बड़े ही आदर के साथ किसी दर्जी को या अपने बड़े भाई को गिफ्ट करें।_*
👉🏽 *_अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को लेकर हर वक्त एक अलग ही उलझन में रहते हैं तो मंगलवार के दिन आपको एक लाल रंग के कपड़े में एक मुट्ठी मसूर की दाल रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आप अपनी वाणी को दूसरों के सामने प्रभावित बनाना चाहते है, अपनी कलम की ताकत से दुनिया को हिलाना चाहते है तो मंगलवार के दिन साबुत छिलकेदार, उबली हुई मूंग का प्रसाद दुर्गा जी को आर्पित करें।_*
👉🏽 *_अगर आप अपनी किसी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए बहुत समय से प्रयासरत हैं, लेकिन वह पूरी नहीं हो पा रही है तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद एक कटोरी में सिंदूर लेकर, उसमें थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए।_*
🤷🏻♀️ *_अगर आपको किसी प्रकार का भय बना रहता है या आप अनजाने खतरों से परेशान रहते हैं तो इससे बचने के लिए मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद हनुमान जी की तस्वीर के आगे बैठकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।_*
👉🏽 *_अगर आपको किसी अनहोनी का भय बना रहता है तो मंगलवार के दिन गेहूं और जौ के आटे से बनी रोटी अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जाकर, किसी मजदूर को दें।_*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🖌🚩 *_””जय श्री महाकाल महाराज की””_* 🚩
○▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯
*यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*🌞*दिनेश "प्रेम" शर्मा रमल ज्योतिष आचार्य*🌞*
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल.* *8387869068*
.
.
*काल 28:4