Type Here to Get Search Results !

Jyotish

 🚩🔱🕉️🔯📿🌞🔯🕉️🔱🚩
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
 
    *🌞*श्री गणेशाय नमः*🌞*
   *🌞*श्री मोर मुकुट बंशीवाले    नगर सेठ की जय हो, नागौर(राज.)*
  

jyotish


*🌞~ मगलवार का  पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 15 अगस्त 2023*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - अधिक श्रावण*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:42.08 तक तत्पश्चात अमावस्या*
*⛅नक्षत्र - पुष्य दोपहर 01:57.26 तक तत्पश्चात अश्लेषा*
*⛅योग - व्यतिपात शाम 05:31.01 तक तत्पश्चात वरियान*
*⛅ योग    व्यतिपत    17:31:01*
*⛅करण    शकुनी    12:42:08*
*⛅करण    चतुष्पद    25:53:52*
*⛅वार    मंगलवार*
*⛅माह (अमावस्यांत)*
*⛅माह (पूर्णिमांत)    अधिक श्रावण*
*⛅चन्द्र राशि       कर्क*
*⛅सूर्य राशि       कर्क*
*⛅रितु    वर्षा*
*⛅आयन    दक्षिणायण*
*⛅संवत्सर    शोभकृत*
*⛅संवत्सर (उत्तर)    पिंगल*
*⛅विक्रम संवत    2080*
*⛅ गुजराती संवत    2079*
*⛅शक संवत    1945 शक संवत*
*⛅सौर प्रविष्टे    30, श्रावण*
*⛅Nagaur, India*
*⛅सूर्योदय    06:07:09*
*⛅सूर्यास्त    19:11:41*
*⛅दिन काल    13:04:31*    
*⛅रात्री काल    10:55:57*
*⛅चंद्रोदय    06:42:13*
*⛅     चंद्रास्त    18:55:54*
*⛅सूर्योदय*
*⛅लग्न      कर्क 27°47' , 117°47'*
*⛅सूर्य नक्षत्र    आश्लेषा*
*⛅चन्द्र नक्षत्र    पुष्य*
    〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️   
            *✴️पद, चरण*✴️*
      *🔯 3 हो    पुष्य    07:13:42*
      *🔯 4 ड    पुष्य    13:57:26*
      *🔯 1 डी    आश्लेषा    20:41:35*
      *🔯 2 डू    आश्लेषा    27:26:06*
*⛅राहु काल हर जगह का अलग है - शाम 03:56 से 05:34 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:07.09*
*⛅सूर्यास्त - 07:11.41*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:47 से 05:32 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:06 तक*
*⛅दिन काल    13:05:54*
*⛅रात्री काल    10:54:35*
   〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
           *✴️ लग्न सूर्योदय ✴️*
*⛅ कर्क    26°49' , 116°49'*
                 
                  ✴️ मुहूर्त✴️
*⛅राहू काल    07:45 - 09:23    अशुभ*
*⛅यम घंटा    11:01 - 12:40    अशुभ*
*⛅ गुली काल    14:18 - 15:56*
*⛅अभिजित    12:13 - 13:06    शुभ*
*⛅दूर मुहूर्त    13:06 - 13:58    अशुभ*
*⛅दूर मुहूर्त    15:43 - 16:35    अशुभ*
*⛅वर्ज्यम    20:02 - 21:49    अशुभ*
   〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*⛅व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, 76वाँ  स्वतंत्रता दिवस, योगी अरविंद जयंती (दि.अ.)*
*⛅विशेष - चतुर्दशी एवं अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹श्रावण अमावस्या🔹*

*🔸15 अगस्त दोपहर 12:42.08 से 16 अगस्त दोपहर 03:06.56 तक अमावस्या ।*
*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*
*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
*🌹
*🔹कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें । ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है ।*
 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*🔹गिलोय औषधीय प्रयोग🔹*
*🔸सर्व रोगों से रक्षा करनेवाली गिलोय के फायदे जानकर हैरान रह जायेंगे आप । गिलोय का प्रयोग क्षय, प्रमेह, त्वचाविकार, ज्वर, पांडु व लीवर के रोगों में विशेष लाभदायी है । गिलोय का चूर्ण शहद के साथ लेने से ह्रदयरोगियों को फायदा होता है ।*

*🔸घी (10 से 15 ग्राम अथार्त एक चम्मच) मिलाकर लेने से वायु शमन होता है । शक्कर (10 ग्राम) के साथ प्रयोग करने से पित्त का तथा शहद (10 से 15 ग्राम) के साथ प्रयोग करने से कफ का शमन  होता है ।*

*🔹गिलोय के उपयोग🔹*

*🔸गिलोय के रस पीने से मलेरिया तथा पुराना बुखार दूर होता है ।*

*🔸चुटकी भर दालचीनी व लौंग के साथ लेने से मुद्दती बुखार दूर होता है ।*
*🔸बुखार के बाद रहने रहनेवाली कमजोरी में गिलोय का रस पौष्टिक एवं शक्तिप्रदायक है ।*
*🔸2 से 3 ग्राम अधकुटी सोंठ व 25 से 30 ग्राम कूटी हुई ताजी गिलोय का काढ़ा बनाकर पीने से संधिवात तथा आमवात दूर हता है ।*

*🔸गिलोय के रस में मिश्री मिलाकर पिने से पीलिया में लाभ होता है ।*

*🔸गिलोय का रस दीर्घकाल तक लेते रहने से कायमी कब्जी के रोगी को लाभ होता है ।*

*🔸गिलोय के चूर्ण अथवा रस का नियमित उपयोग डायबिटीजवालों के लिए लाभदायी है । हररोज इंजेक्शन तथा टिकियों कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी । उनके कुप्रभावों से रोगी बच जायेगा ।*

*🔸माता को गिलोय का चूर्ण अथवा रस देने से दूध बढ़ता है व दूध के दोष दूर होते है । माता के दूषित दूध के कारण होनेवाले रोगों से बालक कि रक्षा होती है ।*

*🔸गिलोय उत्कृष्ट मेध्य अर्थात बुद्धिवर्धक रसायन है । इसके नियमित सेवन से दीर्घायुष्य, चिरयौवन व कुशाग्र बुद्धि कि प्राप्ति होती है ।*

*🔸सिद्ध योगी गोरखनाथजी कहते है : कुंडलिनी जागरण के समय शरीर में गर्मी महसूस हो तो गिलोय के रस में शहद ठीक प्रकार से मिश्रित करके तृप्तिपूर्वक लिया जाय तो मणिपुर चक्र, नाभि चक्र का शोधन सरलता से हो जाता है ।*

*🔹चूर्ण की मात्रा : 2 से 3 ग्राम ।     रस की मात्रा : 20 से 30 मि.लि. ।*

  〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*🔹नौकरी-धंधे के लिये🔹*

*👉 नौकरी-धंधे के लिये जाते हैं, सफलता नहीं मिलती तो इक्कीस बार श्रीमदभगवदगीता का अंतिम श्लोक बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलेगी ।*

*श्लोकः यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः। तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिमम्।।*
*📖
.*🔹हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन इनकी उपासना करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। कहा जाता है कि अगर आपका बनता हुआ काम बार-बार बिगड़ जाता है या किस्मत साथ नहीं दे रहा है तो ऐसे मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इसके अलावा इस दिन कुछ उपायों को भी करें। आइए जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से इन उपायों के बारे में।_*

🤷🏻‍♂️ *_अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इस दिन तांबे की कोई वस्तु लेकर या तांबे का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं।  ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।_*
👉🏽 *_अगर भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में प्यार और लगाव कम हो गया है तो इस दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं। साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर विनती करें।  ऐसा करने से भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में प्यार और लगाव बना रहेगा।_*
🤷🏻‍♂️ *_अगर आप परिवार से जुड़ी किसी समस्या का हल जल्द से जल्द निकालना चाहते हैं तो इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। साथ ही उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपकी पारिवारिक समस्या का हल जल्द से जल्द निकल जाएगा।_*
👉🏽 *_अगर आप बेहतर स्वास्थ्य पाना चाहते हैं तो इस दिन श्री हनुमान को लाल रंग का चोला चढ़ाएं। साथ ही हनुमान मंदिर में शहद की शीशी अर्पित करें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।_*
🤷🏻‍♂️ *_अगर आप जीवन में आर्थिक रूप से मिलने वाले लाभ में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इस दिन आपको सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और पाठ करने के बाद हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए।  ऐसा करने से आपको आर्थिक रूप से मिलने वाले लाभ में बहुत फायदा होगा।_*
👉🏽 *_अगर आप आज के दिन किसी विशेष काम से घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो उस काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए इस दिन आप घर से बाहर जाते समय केसर का तिलक अपने मस्तक पर लगाएं। साथ ही दुर्गा मां का आशीर्वाद लेकर जाएं। ऐसा करने से आप जिस भी काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, उस काम में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।_*
🤷🏻‍♂️ *_अगर आपकी कन्या की शादी में किसी कारणवश विलंब हो रहा है या आपके मनपसंद वर या वधू से विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो इस दिन अपने मंदिर में भगवान नारायण को गंगाजल मिश्रित जल अर्पित करें और उसके बाद भगवान के आगे घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा।_*
👉🏽 *_अगर आप अपने परिवार की खुशियां बरकरार रखना चाहते हैं तो इस दिन स्नान आदि के बाद थोड़े-से चमेली के फूलों को इकट्ठा करें। अब उन चमेली के फूलों की माला बनाएं और हनुमान जी के मन्दिर में जाकर भगवान को वो माला अर्पित करें। साथ ही अपने परिवार की खुशियों की दुआ करते हुए एक धूपबत्ती भी जलाएं। ऐसा करने से आपके परिवार की खुशियां हमेशा बरकरार रहेंगी।_*
*●★᭄ श्री राधे कृष्णा जी★᭄ *☞✺═══✺🪔🌹🪔✺═══☜*


🖌🚩 *_””जय श्री महाकाल महाराज की””_* 🚩
○▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯
*यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*दिनेश "प्रेम" शर्मा रमल ज्योतिष आचार्य*🀊*संपर्क सूत्र:- मोबाइल.* *8387869068*

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad