🚩🔱🕉️🔯📿🔥🌞🚩🔱
*🌞*श्री गणेशाय नमः*🌞*
*🌞*श्री मोर मुकुट बंशीवाले नगर सेठ की जय हो, नागौर(राज.)*
🧾 *_आज का पंचाग_* 🧾
🔥नागौर, India🔥. *⛅दिनांक - 05 अगस्त 2023*
वार शनिवार.⛅*
🌤️ चतुर्थी, कृष्ण पक्ष, अधिक श्रावण
🌤️ तिथि चतुर्थी 09:39:25
🌤️ पक्ष कृष्ण
🌤️ नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा 26:53:03*
🌤️ योग सुकर्मा 23:10:24
🌤️ करण बालव 09:39:25
🌤️ करण कौलव 20:19:31
🌤️ वार शनिवार माह (अमावस्यांत) अधिक श्रावण
🌤️ माह (पूर्णिमांत) अधिक श्रावण
🌤️ चन्द्र राशि "मीन"
🌤️ सूर्य राशि "कर्क"
🌤️ रितु "वर्षा"
🌤️आयन "दक्षिणायण"
🌤️संवत्सर "शोभकृत"
🌤️संवत्सर (उत्तर) "पिंगल"
🌤️ विक्रम संवत "2080"
🌤️गुजराती संवत "2079"
🌤️ शक संवत 1945 शक संवत
🌤️ सौर प्रविष्टे 20, श्रावण
🌤️ नागौर, India
🌤️ सूर्योदय 06:02:04
🌤️ सूर्यास्त 19:19:48
🌤️ दिन काल 13:17:43
🌤️ रात्री काल 10:42:47
🌤️ चंद्रास्त 09:43:00
🌤️ चंद्रोदय 22:08:04
🌤️सूर्योदय🌤️
🌤️ लग्न कर्क 18°11' , 108°11'
🌤️ सूर्य नक्षत्र "आश्लेषा'
🌤️ चन्द्र नक्षत्र "उत्तरभाद्रपदा"
🌤️ सूर्योदय 06:02:04
🌤️ सूर्यास्त 19:19:48
🌤️ दिन काल 13:17:43
🌤️ रात्री काल 10:42:47
🌤️ लग्न "सूर्योदय"
🌤️ कर्क 18°11' , 108°11'
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:45 से 05:28 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 से 01:08 तक*
🌤️मुहूर्त🌤️
🌤️ राहू काल 09:22 - 11:01 अशुभ
🌤️ यम घंटा 14:21 - 16:00 अशुभ
🌤️ गुली काल 06:02 - 07:42
🌤️ अभिजित 12:14 - 13:08 शुभ
🌤️ दूर मुहूर्त 07:48 - 08:42 अशुभ
🌤️ वर्ज्यम 13:31 - 14:59 अशुभ
🌤️ गंड मूल 26:53* - अहोरात्र अशुभ
🌤️ पंचक अहोरात्र अशुभ
🔥🌞चोघडिया, दिन🔥🌞
🌞काल 06:02 - 07:42 अशुभ
🌞 शुभ 07:42 - 09:22 शुभ
🌞रोग 09:22 - 11:01 अशुभ
🌞उद्वेग 11:01 - 12:41 अशुभ
🌞चर 12:41 - 14:21 शुभ
🌞लाभ 14:21 - 16:00 शुभ
🌞अमृत 16:00 - 17:40 शुभ
🌞काल 17:40 - 19:20 अशुभ
🔥🌞चोघडिया, रात🔥🌞
🌞लाभ 19:20 - 20:40 शुभ
🌞उद्वेग 20:40 - 22:01 अशुभ
🌞शुभ 22:01 - 23:21 शुभ
🌞अमृत 23:21 - 24:41 शुभ
🌞चर 24:41 - 26:02 शुभ
🌞रोग 26:02 - 27:22 अशुभ
🌞काल 27:22 - 28:42 अशुभ
🌞लाभ 28:42 - 30:03 शुभ
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹पितृदोष की निवृत्ति हेतु🔹*
*🔸अपने नित्य नियम के बाद रुद्राक्ष माला से 'ॐ नमः शिवाय' इस मंत्र की १ माला कर लें । कुछ दिन तक जप करने से पितृदोष दूर हो जाता है ।*
*🔹कानों की सुरक्षा हेतु🔹*
*🔸क्या करें ✔️*
*१] कान का मैल निकालने के लिए सरसों या तिल का गुनगुना तेल कान में डालें व दीयासलाई की नोक पर रुई लपेट के उससे सावधानी से कान साफ करें ।*
*२] रात्रि में सोने से पहले सरसों का तेल गुनगुना करके कानों में डालें व धीरे-धीरे हलके हाथों से कनपटी की मालिश करें । इससे कान साफ व स्वस्थ रहते हैं । विजातीय द्रव्यों का निष्कासन होता है ।*
*३] कानों को तेज ध्वनि, हवा आदि से बचायें । इयरफोन जैसे साधनों का सीमित, संयमित उपयोग करें । यथासम्भव कोलाहल से बचें ।*
*४] कान के रोगों में सूर्यस्नान, मौन, संयम आदि का पालन विशेष लाभदायी है ।*
*५] कानों पर सर्दी-गर्मी का असर अधिक होता है अत: अतिशय गर्मी या सर्दी में कानों को ढक लेना चाहिए ।*
*🔹क्या न करें ❌*
*१] कान में दर्द या खुजली होने पर उसमें पेंसिल, तीली या कोई भी नुकीली चीज भूलकर भी न डालें । किसी भी हालत में कान कुरेदने नहीं चाहिए । कान में फूँक न मरवायें ।*
*२] स्नान के समय कानों में पानी न जाने दें ।*
*३] बाजार में बैठे नीम हकीमों से कान की सफाई न करवायें । असावधानी के कारण कान के पर्दे में छेद हो सकता है ।*
*४] कर्णरोगी के लिए अधिक आराम व अधिक जागरण, वातानुकूलित वातावरण, अधिक चलना, ठंड तथा पंखे की हवा, अधिक बोलना, सिर भिगोकर व ठंडे पानी से स्नान, तैरना, संसार-व्यवहार आदि हानिकारक है ।*
*५] आसमान में बादल हों तब तथा बारिश के दिनों में रात को सोने से पहले कानों में तेल नहीं डालना चाहिए ।*
*📖
*🌹शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*
*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*
*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*
*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*
*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*
सुकर्मा योग के दौरान किए गए कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती।
🤷🏻♀️ *_ऐसे में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए परिवार को हमेशा खुशहाल देखने के लिए, सबके बीच सामंजस्य बना देखने के लिए, शनि के शुभ फल प्राप्त करने के लिए, जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए, कारोबार में तरक्की पाने के लिए, हर प्रकार के भय आदि से छुटकारा पाने के लिए, न्यायिक मामलों से बाहर निकलने के लिए, जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते की मजबूती कायम रखने के लिए, बिजनेस को लगी बुरी नजर से जल्द ही छुटकारा पाने के लिए, घर में सुख- समृद्धि बनाए रखने के लिए, पॉजिटिविटी बनाये रखने के लिए, सरकारी लेन-देन से बाहर निकलने के लिए और भविष्य में अपनी तरक्की को बनाए रखने के लिए आपको कौन-से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य श्री दिनेश प्रेम शर्मा से*
◼️ *_अगर आप अपने परिवार को हमेशा खुशहाल रहते देखना चाहते हैं, सबके बीच सामंजस्य बना देखना चाहते हैं तो इस दिन आप 250 ग्राम खजूर लेकर उसमें से दो खजूर निकालकर आप खुद खा लीजिये और बाकी सारे खजूर को किसी लौहार या बढ़ई को खाने के लिए दे दें। ऐसा करने से आपका परिवार हमेशा खुशहाल रहेगा और सबके बीच सामंजस्य बना रहेगा।_*
◼️ *_अगर आप शनि के शुभ फल प्राप्त करना चाहते हैं और अशुभ फलों से बचे रहना चाहते है तो इस दिन आपको शनि मन्दिर में गुड़ का दान करना चाहिए। दान के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप स्वयं मन्दिर जाएं। जो गुड़ आपको दान करना है, उसे अपने हाथों से स्पर्श करके घर के किसी अन्य सदस्य से भी मन्दिर में दान करा सकते हैं। ऐसा करने से आप शनि के अशुभ फलों से बचे रहेंगे साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति भी होगी।_*
◼️ *_अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो उस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए इस दिन शाम के समय आपको काले कुत्ते को रोटी डालनी चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही परेशानियों से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।_*
◼️ *_अगर आप अपने काराबोर में तरक्की करना चाहते हैं तो इसके लिए इस दिन आपको एक नया काले रंग का कोई कपड़ा लेना चाहिए और उस कपड़े को अपने ताऊ या चाचा को गिफ्ट करना चाहिए। साथ ही पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपने कारोबार में तरक्की ही तरक्की मिलेगी।_*
◼️ *_अगर आप किसी न्यायिक मामले में फंसे हुए हैं और आपको उससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है तो इस दिन आपको शनिदेव के इस मूल मंत्र का 51 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:' शनिदेव के इस मूलमंत्र का जप करने से आपको जल्द ही न्यायिक मामलों से बाहर निकलने का रास्ता सूझेगा।_*
◼️ *_अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते की मजबूती कायम रखना चाहते हैं तो इस दिन आपको चमड़े की कोई चीज़ लेनी चाहिए। आप चाहें तो कोई जूता या बेल्ट ले सकते हैं। अब उसे अपने जीवनसाथी के हाथों से स्पर्श कराइये और स्पर्श कराने के बाद उसे किसी मोची को गिफ्ट कर दें। ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते की मजबूती कायम रहेगी।_*
◼️ *_अगर आपको लगता है कि आपके बिजनेस को किसी की बुरी नजर लग गई है तो उस बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए इस दिन आप एक मुट्ठी साबुत उड़द की दाल लीजिये। अब उस दाल को अपने ऊपर से सात बार वार लीजिये। वारने के बाद उस दाल को नीम के पेड़ के पास जमीन में दबा दें। ऐसा करने से आपके बिजनेस को लगी बुरी नजर से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।_*
◼️ *_अगर आपका कोई जान-पहचान वाला आपको किसी क्षेत्र विशेष में प्रसिद्धि पाने से रोक रहा है, वह बार-बार आपके काम में अडंगा लगा रहा है, तो इस दिन थोड़ी-सी साबुत उड़द की दाल में दो-चार बूंद सरसों का तेल मिलाकर, शनिदेव के मंदिर में रख आएं। अगर घर के आस-पास शनिदेव का कोई मन्दिर न हो, तो पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। ऐसा करने से आपको किसी क्षेत्र विशेष में प्रसिद्धि पाने से कोई नहीं रोक सकता।_*
*📖
🖌🚩 *_””जय श्री महाकाल महाराज की””_* 🚩
○▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯
*यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
🌞*दिनेश "प्रेम" शर्मा रमल ज्योतिष आचार्य*🌞*
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल.* *8387869068*