29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया
स्थानीय महाविद्यालय श्रीमती माडीबाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय नागौर में आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती माया जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 100 मी. दौड़ प्रतियोगिता में रिंकु और आरती सैन ने प्रथम, लीला टाक ने द्वितीय एवं उर्मिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन टांग दौड प्रतियोगिता में ललीता और कौशल्या ने प्रथम, प्रिया और रिंकू ने द्वितीय, अक्शा और प्रिया खाटवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में नीलम ने प्रथम, रिंकु ने द्वितीय और सुमित्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में नीलम प्रथम एवं अक्शा द्वितीय स्थान पर रही। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनुराधा सक्सेना ने समस्त छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि यह दिवस हॉकी के दिगज खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष में देश में विभिन्न खेल एवं खिलाडियो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं अनेक छात्राएं उपस्थित रही ।