*राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित*
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं श्री मदनलाल भाटी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेडता कें निर्देशानुसार आगामी 09.09.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु न्यायालय परिसर नागौर में श्रीमती तसनीम खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता अध्यक्षता मे आज दिनांक 28.08.2023 को नागौर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगणों एवं अधिवक्ताओ के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्रीमति तसनीम खान ने न्यायिक अधिकारीगणो से आह्वान किया की वे अपने न्यायालयों मे लंबित प्रकरणो को इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक संख्या मे चिन्हित कर उनमे प्रि-काउसंलिंग के जरिये राजीनामा निस्तारण करावें। श्रीमती खान ने न्यायिक अधिकारियो से कहा कि कि वे अपने न्यायालय के रैफर प्रकरणो मे शीघ्र ही नाटिस जारी करे ताकि नोटिस की तामील समय पर हो सके और प्रकरण का जरिये राजीनामा निस्तारण किया जा सके ।
साथ ही सचिव महोदया ने अधिवक्ताओ से आह्वान किया कि वे अपने पक्षकारो को उनके प्रकरण इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे रैफर करवाने हेतु प्रेरित करें। उक्त बैठक मे नागौर मुख्यालय मे श्रीमती यास्मीन खान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर, अधिवक्ता गण पीर मोहमद, कालूराम सांखला, सहदेव राम चौधरी, महावीर विश्नोई, ओमप्रकाश, माधो सिंह, निम्बाराम, महेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
बैठक में श्रीमति तसनीम खान ने न्यायिक अधिकारीगणो से आह्वान किया की वे अपने न्यायालयों मे लंबित प्रकरणो को इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक संख्या मे चिन्हित कर उनमे प्रि-काउसंलिंग के जरिये राजीनामा निस्तारण करावें। श्रीमती खान ने न्यायिक अधिकारियो से कहा कि कि वे अपने न्यायालय के रैफर प्रकरणो मे शीघ्र ही नाटिस जारी करे ताकि नोटिस की तामील समय पर हो सके और प्रकरण का जरिये राजीनामा निस्तारण किया जा सके ।
साथ ही सचिव महोदया ने अधिवक्ताओ से आह्वान किया कि वे अपने पक्षकारो को उनके प्रकरण इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे रैफर करवाने हेतु प्रेरित करें। उक्त बैठक मे नागौर मुख्यालय मे श्रीमती यास्मीन खान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर, अधिवक्ता गण पीर मोहमद, कालूराम सांखला, सहदेव राम चौधरी, महावीर विश्नोई, ओमप्रकाश, माधो सिंह, निम्बाराम, महेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।