*सांसद बेनीवाल ने आवास पर की जन सुनवाई,सदस्यता महाअभियान का किया फीडबैक*
*Nagaur* राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की, सांसद ने नागौर सहित विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया !
*यह मामले भी आए जन सुनवाई में* सांसद की जन सुनवाई में खींवसर विधानसभा के पिपलिया ग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेव ओरनीया को क्रमोंनत करवाने, कांटियां में स्थित मगरे वाली ढाणीयों में गौ
शाला में नलकूप खुदवाने, श्री सवाई गौशाला कालड़ी में चारा गौदाम बनाने,पालड़ी जोधा में सुथारो की ढाणीयो तक 3 किलोमीटर सड़क बनाने, मुंडासर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरे बनवाने,बांगड़ ग्राम रास से मेड़ता रोड़ तक प्रस्तावित रेल लाइन के मार्ग का सर्वे पुन:करवाने,ग्राम झुंझडा में स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने विभिन्न सार्वजनिक कार्य करवाने की मांग की !
*सदस्यता महाअभियान को लेकर लिया फीडबैक*
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्यता महाअभियान को लेकर ऑनलाइन जूम के माध्यम से मीटिंग करके सभी संयोजकों, सह संयोजकों के साथ संवाद किया और प्रगति पर चर्चा की , आरएलपी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भर में भारी उत्साह है और मतदाताओं में आर एल पी को लेकर जोरदार उत्साह है !