विधिक शिविर में मादक पदार्थ, विशेषयोग्यजन पोधारोपण तथा राष्ट्रीय लोकअदालत के बारे में विद्यार्थियों को दी जानकारी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेडता के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 अगस्त को ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, नागौर में ताल्लुका विधिक सेवा समिति, नागौर द्वारा विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता ओमप्रकाश पुरोहित ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि आज की युवा पीढीं शराब तथा मादक पदार्थों के सेवन से अपना भविष्य नष्ट कर रही है इसलिए हम सभी को मिलकर नशे की प्रवृति को जड़ से उखाड़ना है जिससे युवाओं का आने वाला भविष्य उज्जवल हो, नशा व्यक्ति, परिवार, समाज, देश को बर्बाद कर गर्त में डाल देता है। उपस्थित विद्यार्थियों को नशा ना करने की शपथ दिलाई। साथ ही विद्यार्थियों को रालसा के निर्देशानुसार विशेषयोग्यजन हेतु चल रहे अभियान में अपने आस-पास कोई भी विशेषयोग्यजन जिसका पहचानपत्र, निशक्ता प्रमाण पत्र और सरकार द्वारा उनके लिए संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उनका नाम ताल्लुका विधिक सेवा समिति, नागौर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेडता भिजवायें ताकि उनको मिलने वाली संविधायें दिलवाई जा सके। रालसा द्वारा संचालित हरित न्याय अभियान 2023 के तहत ज्यादा से ज्यादा पोधारोपण हेतु प्रेरित किया तथा आगामी सितम्बर महिने की 9 तारीख को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल, अनुदेशक रामपाल मण्डा, सुनील कुमार, पवन कुमार अरोडा, श्रवणसिंह, ताल्लुका विधिक सेवा समिति के किशनसिंह चौहान उपस्थित रहे।