*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में किया वीरों को सम्मानित*
नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा जिला अधिकारी सुरमई शर्मा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत पोटलिया मांजरा आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की थीम "माटी को नमन वीरों का वंदन" रखी गई है।
कार्यक्रम का आयोजन शहीद श्री रूगाराम भादू राजकीय माध्यमिक विद्यालय पोटलिया मांजरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित CRPF जवान को सम्मानित कर किया गया। प्रिंसिपल मोहन राम जी लोल ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि इसका उदेश्य सभी देशवासियों को देश की मिट्टी व वीरों के शहादत के महत्व बताना है। वी डी ओ सुरेंद्र कुमार ने कहा की हम सब को शहीदों व देश की मिट्टी पर गर्व करना चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पोटलिया माजरा से सी आर पी एफ से शाहिद रूगाराम जी भादू 2015 व भारतीय सेना से भारत सिंह जी 1971 में शहीद हुए थे ।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री शहीद रूगाराम जी भादू की पत्नी धवरी देवी व पुत्र प्रताप, दुर्गाराम, और चेनाराम जी को नेहरू युवा केंद्र नागौर के स्वयंसेवक ओम प्रकाश शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया और साथ में शहीद श्री भारत सिंह के परिवार से कालू सिंह जी को भी नेहरू युवा केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया। शहीदों की स्मृति में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के अन्य गणमान्य युवा भी मौजूद थे।