गुरु वंदन छात्र अभिनंदन और प्रकृति वंदन"कार्यक्रम का आयोजन
भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर से शिक्षक दिवस तक चलने वाले राष्ट्रीय प्रकल्प "गुरु वंदन छात्र अभिनंदन और प्रकृति वंदन"कार्यक्रम का आयोजन आज सरस्वती बाल निकेतन, चैनार में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवम सेवा निवृत व्याख्याता प्रोफेसर भवानी शंकर रांकावत,कैलाश अग्रवाल और नरेंद्र सोनी ने मां शारदा के दिव्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।समस्त भैया बहिनों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया।
नरेंद्र सोनी ने परिषद द्वारा किए जाने वाले सेवा प्रकल्पों और रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा,संस्कार,संपर्क,सहयोग और समर्पण रूपी आधारभूत बिंदुओं पर कार्य करता है।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भवानीशंकर रांकावत ने प्राचीन भारतीय गुरु शिष्य परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने गुरु को देवतुल्य बताते हुए गुरु के बताए गए मार्ग पर चलकर जीवन को सफल बनाने का आव्हान किया।परिषद के वरिष्ठ सदस्य कैलाश अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को आगामी 26 अगस्त को होने वाली पर्यावरण जन चेतना यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी दी और नारी शक्ति के सम्मान,नशा मुक्त समाज और पौधरोपण करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी भैया गणेश प्रजापत और बहिन डिंपल गोस्वामी को पारितोषिक, सद साहित्य और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहववर्धित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ फूलचंद सांखला, उमाशंकर बंशीवाल, सुभाषचंद, धीरेश सुथार, लक्ष्मणराम, वीरेंद्र प्रजापत, जितेंद्र देवड़ा, ललिता,सुगना, समल, उजाला टाक।कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम टाक ने किया।
राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।