Type Here to Get Search Results !

नागौर विधायक द्वारा विषिष्ठ थाईराइड व अन्य रिजेट्स जांच उपकरण क्रय करने हेतु जारी किए पन्द्रह लाख रुपये

 नागौर विधायक द्वारा विषिष्ठ थाईराइड व अन्य रिजेट्स जांच उपकरण क्रय करने हेतु जारी किए पन्द्रह लाख रुपये

swasth

भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री रमेष अपूर्वा ने बताया कि राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय नागौर मे विषिष्ठ जांच थाईराइड व अन्य रिजेट्स जांच उपकरण हेतु नागौर विधायक मोहनराम चौधरी द्वारा राषि रुपये 15.00 लाख अक्षरे राषि पन्द्राह लाख विधायक मद से देने की अनुषंषा की है। वर्तमान मे थाईराइड सहित अन्य जांच हेतु बीकानेर अथवा अन्य स्थानो पर भेजा जाता है। जिससे जांच होने मे समय लगता है व समय पर ईलाज नही हो पाता है। इस मषीन के आने से थाईराइड सहित चालीस जांच नागौर राजकीय चिकित्सालय मे होने लगेगी। जिससे आमजन को तुरंत ईलाज मिल जाएगा।
    श्री चौधरी ने आमजन की पीडा को समझा व आमजन को आसानी से निषुल्क ईलाज मिले इसके लिए राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय मे अपने कार्याकाल मे लगभग अस्सी लाख रुपये की विधायक मद से राषि जारी की गई है। इसी प्रकार कोरोना काल मे लगभग 1.50 करोड रुपये विधानसभा मे वैक्सीन व उपकरण तथा खाद्य साम्रगी हेतु विधायक मद से जारी किए गए। इसी प्रकार कोरोना काल मे विभिन्न आयुर्वेद औषधालय मे कोरोना महामारी मे बचाव हेतु साम्रगी व उपकरण क्रय कार्य हेतु लगभग अठाईस लाख रुपये विधायक मद से जारी किए गए। इसी प्रकार नागौर विधानसभा का मूंण्डवा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र को आर्दष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जिसके लिए लाखो रुपये का बजट राजस्थान सरकार से जारी करवाया व पचास लाख रुपये विधायक मद से जारी किए इस प्रकार नागौर विधायक मोहनराम चौधरी द्वारा अपने कार्याकाल मे कोरोना महामारी व अन्य हेतु तीन करोड़ से अधिक की राषि चिकित्सा के क्षेत्र मे दी जा चूकी है जिससे आमजन को स्वास्थय लाभ मिल सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad