Type Here to Get Search Results !

*नागौर के जिला साक्षरता अधिकारी अर्जुनराम लोमरोड़ द्वारा जरूरतमंद छात्रों को विद्यालय पोशाक वितरण किया*

 *नागौर के जिला साक्षरता अधिकारी अर्जुनराम लोमरोड़ द्वारा जरूरतमंद छात्रों को विद्यालय पोशाक वितरण किया*

poshak vitran


सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर के प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने बताया कि  जिला साक्षरता अधिकारी नागौर अर्जुनराम लोमरोड ने विद्यालय के जरूरतमंद ग्यारह छात्रों को गणवेश वितरण किए। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष जरूरतमंद छात्रों को विद्यालय गणवेश वितरण अर्जुनराम लोमरोड़  द्वारा वितरण की जाती है।व्याख्याता धनराज खोजा ने बताया शिक्षा के मंदिर में दान करना चाहिए वह चाहे किसी भी रूप में हो  इस अवसर अर्जुन लोमरोड़ ने बताया की सक्षम व्यक्ति को  प्रतिवर्ष आय का कुछ प्रतिशत दान करना चाहिए यह अपना समाज प्रति कर्तव्य भी बनता है कि जरूरतमंद लोगों का हमेशा सहयोग करने में आगे रहना चाहिए इस अवसर पर व्याख्याता वासुदेव सेन,कमलेश भाटी महबूब अली,मघाराम ताण्डी,सीताराम पोटलिया,दिनेश कुमार,मो.रिजवी,सपना गोदारा आदि समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad