लायंस क्लब द्वारा स्वतंत्रा दिवस पर किए सराहनीय कार्य
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब के सचिव मुनेंद्र सुराणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश पारीक द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया ।
उसके पश्चात लायंस क्लब ने जिला स्टेडियम में एक अस्थाई जल मंदिर लगाया। लायंस क्लब हमेशा से ही हर स्वतंत्रा दिवस पर जिला स्टेडियम में अस्थाई जल मंदिर लगता आया है।दोपहर में लायंस क्लब द्वारा जनरल मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सचिव मुनेंद्र सुराणा ने लायंस क्लब के आगामी अगस्त एवं सितंबर के कार्यों की जानकारी दी साथ ही सभी मेंबर्स का भोजन कार्यक्रम वही रखा गया।
शाम 5:00 बजे से लायंस क्लब द्वारा एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला कारागृह नागौर में आयोजित किया इस कार्यक्रम में पूर्व प्रांत पाल जेठमल गहलोत द्वारा कैदियों को संदेश दिया कि लायंस क्लब हमेशा से कच्ची बस्ती समाज के दलित पिछड़ी जाति पिछड़े लोगों के बीच हमेशा से कार्य करता आया है लायंस क्लब चिकित्सा शिक्षा सेवा हर क्षेत्र में कार्य करता है। इसके पश्चात प्रमिल नाहटा द्वारा विचाराधीन कैदियों को संबोधित किया गया बताया कि आप किसी न किसी कारणवश यहां आए हैं हो सकता है आपको किसी ने फसाया हो, हो सकता है आपने कोई गलत काम किया हो कारागृह में रहते हुए आप अपना प्रायश्चित कर सकते हैं जब भी आप बाहर निकले तो नई जिंदगी की शुरुआत करें और समाज को नई दिशा देने का कार्य करें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के गायककार श्याम अटल मुन्ना स्वर्णकार एवं कमल राणा दामोदर मनियार उपस्थित थे उन्होंने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया और सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। मंच का संचालन शरद जोशी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रांत पाल जेठमल गहलोत अध्यक्ष सुरेश पारीक सचिव मुनेंद्र सुराणा जॉन चेयरमैन राकेश गहलोत रमेश सोनी सनत कनूंगो दिलीप पित्ती से कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद देवड़ा डाॅ हापुराम चौधरी प्रमिल नाहटा बालकिशन जुगल किशोर रवि सारडा नवनीत अटल बलवंत सिंह खजांची नंदकिशोर खड़लॉया एवं कारागृह का पूरा स्टाफ मौजूद था। लायंस क्लब द्वारा सभी गायकारों एवं वाद्य यंत्र बजाने वालों का माला सोल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
शाम 8:00 बजे लायंस क्लब द्वारा जिला कारागृह में एक डी फ्रिज भेंट किया गया जो कि भामाशाह के सहयोग से दिया गया।