विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
नागौर रेलवे स्टेशन पर आज विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के उपलक्ष में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से राजस्थान महिला कल्याण मण्डल की नागौर टीम, रेलवे पुलिस फोर्स, मानव तस्करी SP ऑफिस और चाईल्ड लाईन नागौर के संयुक्त तत्वाधान मे 'नागौर रेलवे स्टेशन पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मानव तस्करी HC बंशीलाल, RPE ASE लड्डु लाल मीना और RMKM 2 जिला संयोजक मनीष खदाव ने किया। बंशीलाल ने, रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों को बताया कि अन्य राज्यों से चलकर नागौर स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की RPF, मानव तस्करी और RMKM के साथ मिलकर लेकिंग कि जायेगी | RPE ASE लड्डु जाल मीना ने बताया कि ट्रेनों मे संदिग्ध दिखने वाले और बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे बच्चों से पूछताछ की जायेगी। जिला संयोजक मनीष खदान में कार्यक्रम में आगे सभी अतिथियो का स्वागत किया और कहा कि समय-समय पर राजस्थान पुलिस मानव तस्करी विभाग, RPE और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन बोल के लिए ट्रेनी, बस स्टैण्ड, होली, दुकानो पर चेकिंग अभियान चलायेंगे।
बच्चों से बालश्रम करवाना एक कानूनी अपराध है। बाल श्रम करवाने वाले को कानूनी सजा का प्रावधान है l
इस मौके पर राजस्थान पुलिस के मानव तस्करी विभाग प्रभारी HC बंशीलाल, नागौर RPE चौकी प्रभारी ASD लड्डू लाल मीना, HC भंवरसिंह, CT अर्जुनराम, GRPE के कांस्टेबल रामअवतार, नागौर चाईण्ड लाइन सदस्य हेमसिंह, ओमप्रकाश और कैलाश सत्यार्थी,फाउंडेशन के जिला संयोजक मनीष खराव व CS.W. मनीष गुजराती, रामप्रसाद उपस्थित थे।