Type Here to Get Search Results !

#अमृत धारा 2023# कार्यक्रम 6 अगस्त 2023 रविवार को प्रभु जगन्नाथ में होगा आयोजित

 #अमृत धारा 2023# कार्यक्रम 6 अगस्त 2023 रविवार को प्रभु जगन्नाथ में होगा आयोजित

jyotish

यह कार्यक्रम श्री डिवाइन एकेडमी एस्ट्रॉजिकल रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में रखा गया है।  इस अंतराष्ट्रीय एस्ट्रो कॉन्क्लेव में देश विदेश के 300 से भी अधिक विख्यात, गोल्ड मेडलिस्ट, जाने-माने, सिद्ध ज्योतिष , अनुभवी और वास्तु विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं l
  कार्यक्रम के संयोजन डाक्टर दीपिका (चेयरपर्सन),डाक्टर मनीष रावत (फाउंडर & सीईओ),डाक्टर सुशांत होता(डायरेक्टर) ने बताया कि इस कार्यक्रम में ज्योतिष रमल ज्योतिष एवं वास्तु का महत्व और उपयोगिता, न्यूमरोलॉजी, पंचतत्व और महत्व, फलित ज्योतिष, तंत्र मंत्र, सफल ज्योतिष कैसे बनें आदि विषयों पर मंथन/शोध/स्पीच जारी कर साथ ही अतिथि स्वागत किया जाएगा। एवम अवार्ड एवम सम्मान पत्र वितरण किया जाना है।

 6 अगस्त 2023 रविवार को इसी कार्यक्रम की कड़ी में सुविख्यात रमल ज्योतिषी आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा नागौर को स्पेशल गेस्ट आफ ऑनर ,के साथ नीलचक्र सम्मान से समानित किया जायेगा।

कार्य क्रम की इस कड़ी में साथ ही में मुफ्त ज्योतिष और वास्तु सलाह से जानकारी दी जाएगी।
 ज्योतिष और वास्तु कॉन्क्लेव में देश विदेश से आए योग्य, विख्यात, सिद्ध, अनुभवी एस्ट्रोलॉजर्स  द्वारा मुफ्त में अपनी कुडली, हस्त रेखाएं दिखाएं और उचित सलाह और मार्गदर्शन मुफ्त में पाएं*ऐसा प्रोग्राम के अंत में एक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे पधारे मेहमानो के अलावा स्थानीय मेहमानो को ये लाभ प्राप्त होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad