Type Here to Get Search Results !

पर्यावरण रक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य

 पर्यावरण रक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य- साजन राम

paryavaran

जिला मुख्यालय  के निकटवर्ती गांव बालवा  में  एक पेड़ देश के नाम अभियान के दौरान ग्राम की  युवा टोली ने एक पेङ बालवा के नाम कार्यक्रम बनाकर छायादार और फलदार लगाये । इस अवसर  पर ऐसे विभिन्न प्रकार के 200 पौधों का पौधारोपण किया। सभी पौधों को तारबंदी लगाकर सुरक्षा प्रदान की गई । इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग नागौर के सहायक अधीक्षक साजनराम केकड़, पॉलिटेक्निक कॉलेज के विभागाध्यक्ष कमल गुर्जर, रीको क्षेत्र के व्यवसायी अरविंद अग्रवाल, दयाल प्रकाश बिश्नोई के आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। साजन राम ने पर्यावरण रक्षा का संदेश देते हुए यह कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में है।  अगर हम समय रहते नहीं चेते  तो आने वाली पीढ़ियों के लिए हम कुछ भी संसाधन नहीं बचा पाएंगे। अतः हमें अधिकाधिक मात्रा में पौधों को लगाकर उनका वर्षभर बच्चे की भांति पालन करना है। उन्होंने कहा कि  आज जिन पौधों का हमने पौधारोपण किया है ठीक 1 वर्ष बाद में हम सब मिलकर उनका जन्मदिन मनाएं। पर्यावरण  जन चेतना यात्रा के जिला सहसंयोजक  शिवनाथ सिद्ध ने पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत चलने वाले एक पेड़ देश के नाम अभियान की संपूर्ण जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि हमें जल, जमीन, जंगल, जीव आदि सप्त संपदा की रक्षा करनी है। उन्होंने पर्यावरण गतिविधि के तीन आयाम पौध, पानी संरक्षण और प्लास्टिक  से मुक्ति इनके बारे में विस्तार से चर्चा की। व्यवसायी अरविंद अग्रवाल ने प्लास्टिक के निस्तारण के लिए इको प्लास्टिक बनाने का सुझाव दिया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रो. कमल गुर्जर ने ग्राम द्वारा आयोजित एक पेड बालवा के नाम  कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही उत्तम कार्यक्रम है और अन्य गांव भी इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर भारत को सुजल सुफल बनाने में योगदान देंगे। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के हरिराम धारणिया ने  पौधों के लिए ₹21हजार की  राशि प्रदान की। गांव के ही मोहनराम भैंसपालिया ने एक विद्युत मोटर देने की घोषणा की। मांगू सिंह  ने  सभी पौधों के खरीद की सम्पूर्ण राशी देने की घोषणा की।  राजूराम जांगिड़ ने एक हजार रू की नकद  आर्थिक सहायता दी । एक पेड बालवा के नाम कार्यक्रम के संयोजक भंवर सिंह राठोड ने वर्ष पर्यंत होने वाले पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गांव में हर घर से तन, मन व  धन से सहयोग लेते हुए हजार पौधे लगाकर उनको बड़ा करेंगे। इस अवसर पर ग्राम से नरेंद्र सिंह चौहान, गोविंद सिंह, पवन पुरोहित, हनुमान राम, पिंकू वर्मा, मोनिका सिद्ध, हुलासचंद सुथार, भागीरथदान, पुनाराम, कुलदीप खत्री, हरिसिंह, परमेश्वर गोदारा सरपंच प्रतिनिधि कुंभाराम, सुशील सुथार, मांगू सिंह, लक्ष्मण वार्ड पंच, सुगनसिंह, शेरसिंह, चंदाराम, निशांत, रतनसिंह, ओंकारसिंह, तीला राम उपस्थित रहे । सभी ने पौधारोपण मे भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नटवर राज ने किया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad