Type Here to Get Search Results !

*वैष्णो देवी मंदिर में कथा वाचक श्रद्धेय सतीश शास्त्री का अभिनंदन*

 *वैष्णो देवी मंदिर में कथा वाचक श्रद्धेय सतीश शास्त्री का अभिनंदन*

Greeting

जयपुर:- आज प्रातः 9 बजे वैष्णो देवी मंदिर पंचवटी सर्किल पर गोकुल वृंदावन से पधारे स्वामी श्री सतीश शास्त्री कथा *वैष्णो देवी मंदिर में कथा वाचक श्रद्धेय सतीश शास्त्री का अभिनंदन* जयपुर:- आज प्रातः 9 बजे वैष्णो देवी मंदिर पंचवटी सर्किल पर गोकुल वृंदावन से पधारे स्वामी सतीश शास्त्री कथा व्यास जी महाराज का आगमन हुआ।इस मौके वैष्णो देवी सेवा समिति एवं प्रख्यात मूर्धन्य ज्योतिषाचार्य पंडित ओपी शास्त्री  द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।तथा शास्त्री ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वचन देते हुए  कहा कि मां शक्ति की उपासना के लिए सतयुग त्रेता युग द्वापर युग में देवताओं के द्वारा शक्ति उपासना की जाती थी। आज हर मानव को चाहिए कि माता, बहनो का सम्मान करे।जहां नारी का सम्मान होता है।वहां देवता निवास करते है।  इस अवसर पर वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से चुंदड़ी शॉल दुपट्टा एवं माला अर्पण कर कथा व्यास  का स्वागत किया। इस समय वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष भाटिया, श्याम आहूजा, कमल आसुदानी, राजकुमार,  नरेंद्र भाटिया, स्वामी जी, आचार्य ओपी शास्त्री, नरेंद्र भाटिया, विकास भाटिया, मंदिर पुजारी  मदन लाल  शर्मा, पंडित रमेश शर्मा, मुकेश  शर्मा,सहित कई गणमान्य भक्त उपस्थित रहे।  का आगमन हुआ।इस मौके वैष्णो देवी सेवा समिति एवं प्रख्यात मूर्धन्य ज्योतिषाचार्य पंडित ओपी शास्त्री  द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।तथा शास्त्री ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वचन देते हुए  कहा कि मां शक्ति की उपासना के लिए सतयुग त्रेता युग द्वापर युग में देवताओं के द्वारा शक्ति उपासना की जाती थी। आज हर मानव को चाहिए कि माता, बहनो का सम्मान करे।जहां नारी का सम्मान होता है।वहां देवता निवास करते है।  इस अवसर पर वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से शॉल दुपट्टा एवं माला अर्पण कर कथा व्यास  का स्वागत किया। इस समय वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष भाटिया, श्यामा आहूजा, कमल आसुदानी, राजकुमार,  नरेंद्र भाटिया, स्वामी जी, आचार्य ओपी शास्त्री, नरेंद्र भाटिया, विकास भाटिया, मंदिर पुजारी  मदन लाल  शर्मा, रमेश शर्मा, मुकेश  शर्मा,सहित कई गणमान्य भक्त उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad