*शहर में सड़कों पर बने गड्ढे शीघ्रता से भरवाएं, रोड सेफ्टी का रखें ध्यान - जिला कलक्टर*
नागौर, 24 जुलाई। जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. यादव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पेंडिंग यूसी, सीसी का शीघ्रता से निस्तारण करने तथा आमजन से संबंधित सभी कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के खेल मैदान में सुधार करने तथा वहां साफ सफाई व्यवस्था की पूर्ण मॉनिटरिंग करने तथा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद आयुक्त को खेल मैदान की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि खनन विभाग से संबंधित बार-बार शिकायतें मिल रही है जिस पर अधिकारी आवश्यक सुधार करें। जिला कलक्टर ने जेएलएन अस्पताल व निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज के पास झाड़ियों की कटाई करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने पीएमओ को निर्देशित किया कि वह शहर के मुख्य अस्पताल जेएलएन के क्षेत्र में आवश्यक साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखें। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसर में अनावश्यक झाड़ियों की कटाई करने तथा सरकारी कार्यालयों की छतों की सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश में पेड़ पौधों की देखभाल करें तथा पुरानी दीवारों व कार्यालयों के रंग रोगन के कार्य भी प्राथमिकता से करवाएं। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एमसीएच विंग की रिपेयरिंग करवाने तथा अस्पताल में कूलर आदि की साफ सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शहर के तालाबों का निरीक्षण कर पानी ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. यादव ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज के लिए पानी कनेक्शन उपलब्ध करवाने तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल बीमा की बैठक आयोजित कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को पेंशन वेरिफिकेशन करवाने तथा ग्राम पंचायत स्तर तक पेंशन वेरिफिकेशन कर रिव्यू कार्य करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पालनहार योजना के वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पालनहार योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण करने तथा नए आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलक्टर ने डीओआईटी के संयुक्त निदेशक को आधार वेरिफिकेशन से संबंधित विभिन्न समस्याओं को समय-समय पर जांचने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों को मजदूरों के बच्चों का सर्वे करने तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से उनकी साक्षरता के लिए बेहतरीन प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में जिन उपभोक्ताओं के बैंक खाता नंबर गलत है उनका वेरिफिकेशन करने, वन विभाग के अधिकारियों को जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं सरकारी कार्यालयों में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकराराम बेड़ा, आत्मा (कृषि) के उपनिदेशक हरीश मेहरा, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा, उपवन संरक्षक सुनील कुमार, नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया, सहकारिता के जयपाल गोदारा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।