Type Here to Get Search Results !

60 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

  60 से अधिक मरीज उचित परामर्श पाकर हुए लाभान्वित

camp


महावीर इंटरनेशनल नागौर द्वारा श्री योगेश्वर आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर ब्यावर के संयुक्त तत्वाधान में सातवां विशाल आयुर्वेदिक जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2023 को
 रोग निदान केंद्र में रखा गया l संस्था चेयरमैन वीर गौतम चंद कोठारी ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अमित शर्मा द्वारा टीबी ब्लड प्रेशर हार्ट मोटापा किडनी पाईल्स अस्थमा स्वास पथरी निसंतान दंपत्ति महिलाओं में माहवारी की बीमारी आदि से संबंधित 60 से अधिक मरीजो की जांच करके उचित परामर्श प्रदान किया गया इस अवसर पर चेयरमैन वीर गौतम चंद कोठारी रिजन 5 अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर अनिल बांठिया वाइस चेयरमैन वीर राजेश रावल सचिव वीर विमलेश समदडिया वीर प्रमिल नाहटा वीर प्रवीण बांठिया वीर तिलोकचंद देवडा व अन्य सदस्य उपस्थित थे l

 

swasth

30 जुलाई 2023 को अम्बिका मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संस्था के भवन रोग निदान केंद्र में रखा गया है शिविर संयोजक वीर राजेश रावल ने बताया कि इस शिविर में मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ श्वेता सिंह द्वारा उदासी तनाव काम व् पढाई में मन न लगना भूख कम लगना नींद कम आना घबराहट गुस्सा मारपीट अधिक बोलना सिर दर्द माइग्रेन मिर्गी के दौरे मंदबुद्धि बच्चे आदि की जांच करके आवश्यक परामर्श प्रदान करेगी
swasth

व इस शिविर में निसंतान दंपत्ति डॉ सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा निसंतान दम्पतियों की जांच व दुबारा बच्चा होने में कठिनाई दोनों ट्यूब का बंद होना बार बार गर्भपात होना अंडे कम बनना बच्चेदानी में गांठ होना पुरुषों में शुक्राणु की कभी आदि की जांच करके आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगे!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad