बिशु बने डां हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के अध्यक्ष
आम सभा में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
बालवा रोड नागौर स्थित डां भीमराव अंबेडकर न्यू हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के सर्वसम्मति से चुनाव करवाये गये
कार्यकारिणी के दो वर्ष पूर्ण होने नियमानुसार फिर कार्यकारिणी बनाई गई
वर्तमान अध्यक्ष रामप्रकाश बिशु को सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष चुना गया
साधारण सभा की इस मिटिग मे दो वर्ष मे करवाये गये कार्यो पर चर्चा की गई साथ ही लेनदेन का ब्यौरा दिया गया
मिटिग मे कोलोनी के विकास करने हेतु सकारात्मक चर्चा हुई
नये सदस्य बनाकर उनका अनुमोदन किया गया
सर्व सम्मति से रामप्रकाश बिशु को अध्यक्ष, हिम्मतसिंह चौहान एवं देवेन्द्र को उपाध्यक्ष, विजयपाल को सचिव ,रामस्वरुप बिशनोई को कोषाध्यक्ष बनाया गया
सभी पदाधिकारियो को वर्तमान कोषाध्यक्ष राधेश्याम गोदारा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
इस अवसर पर उपभोक्ता संरक्षण आयोग के सदस्य बलवीर खुडखुडिया ने कोलोनी के विकास हेतु आवश्यक सुझाव दिये साथ ही राधेश्याम गोदारा, रामस्वरुप बिशनोई तेजप्रकाश गहलोत और निर्मल कुमार ने कोलोनी का चहुमुखी विकास करवाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये
इस अवसर पर तेजप्रकाश गहलोत, निर्मल कुमार, सुरेश मीणा,ओमप्रकाश टालनिया , भागीरथ,जीतेन्द्र, महेश, चन्द्रशेखर वर्मा, धर्मेन्द्र गौड, भरत सेन,मनीष गहलोत, बीजाराम बारुपाल,महेश अग्रवाल, नरेंद्रसिंह भाटी,सुरेश कंवर, इन्द्रा, सुरेन्द्र जाजडा, भागुदेवी ,कमलेश , मनोज मीणा , अमन, महेश बोराणा, शैतानराम ,राजेश चांगल ,सुखदेव कौशिक ,श्रीपाल ,ओमप्रकाश ,दुर्गेश चावला , श्यामलाल चौधरी, सहीराम, सहित आंवटी उपस्थित थे
इस अवसर पर अध्यक्ष बिशु ने कोलोनी मे खेलकूद को बढावा देने हेतु वालीबोल मैदान बनाकर खेलकूद सामग्री उपलब्ध करवाने की घोषणा की और भविष्य में खेलकूद गतिविधियों के लिए और सहयोग देने की घोषणा की
अध्यक्ष बिशु ने सभी को साथ लेकर कोलोनी का विकास करवाने हेतु बात कही और शहर की सबसे बेहतरीन कोलोनी बनाने हेतू हरसंभव प्रयास करने की बात कही साथ ही अधूरे पडे विकास कार्यों को तत्काल प्रभाव से करने हेतु राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त से जल्दी ही मिलकर समस्याओं का समाधान करने हेतु आंवटियो को भरोसा दिलाया
चुनाव के लिए शिवराज सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया
साधारण सभा की समाप्ति पर अध्यक्ष बिशु ने सभी का आभार जताया