*मूंडवा क्षेत्र में बुधवार को ई-मित्र संचालक के खिलाफ की गई कार्रवाई*
*पेंशनर का गलत तरीके से वार्षिक भौतिक सत्यापन करने पर लगाया जुर्माना*
नागौर, 19 जुलाई । जिले में मूंडवा तहसील की झुंझंडा ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में स्थित ई-मित्र संचालक नरेंद्र मेघवाल के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट एवं संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ₹5000 का जुर्माना लगाया है। संयुक्त निदेशक रेलावत ने बताया कि मूंडवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झुंझडा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में ई-मित्र संचालक नरेंद्र मेघवाल द्वारा पेशनर विष्णु के जनाधार में अन्य पेंशनर प्रेमाराम का पीपीओ जोड़ा गया और गलत सीडेड हुए पीपीओ का फिर से वार्षिक भौतिक सत्यापन भी किया गया। जिस पर ई-मित्र संचालक पर ₹5000 का जुर्माना लगाने व निलंबित करने की अनुशंसा की गई है इसके लिए ई मित्र को आगामी 15 दिवस के लिए सस्पेंड भी किया गया है।