कैच द रेन के तहत किया श्रमदान
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा चलाए जा रहे कैच द रेन अभियान के तहत विभिन्न गांवों में श्रमदान किया गया। जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कैच द रेन अभियान के तृतीय चरण में युवाओं द्वारा श्रमदान की अलग अलग जगह पर गतिविधियां की गई। सभी गतिविधियों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा अपने आस पास की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया और साथ ही अपने आसपास के लोगो को पानी का सही उपयोग के लिए जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि युवाओं द्वारा नागौर, जायल, कुचामन, लाडनूं व नावा में सामाजिक भवन, पार्क, स्कूल आदि स्थानों पर सफाई की गई और लोगो को जागरुक किया गया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि केंद्र द्वारा कैच द रेन के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही है जैसे दीवार लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएं, जल चौपाल, वेबिनार, सेमिनार व श्रमदान। इन सभी का उद्देश्य वर्षा के जल को बचाना और सही उपयोग करना है l