*जिला कलक्टर ने शहीद वीरांगना को सौंपा सहायता राशि का चैक*
नागौर, 23 जून। राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 1999 के बाद शहीद हुए सैनिक आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने नावां तहसील के दलेलपुरा निवासी शहीद मनोहरसिंह राठौड़ की वीरांगना मंजू कंवर को 5 लाख की तत्काल सहायता राशि एवं 45 लाख नकद भूमि/ शहरी क्षेत्र में आवास आवंटन का चैक सौंपा गया। साथ ही शहीद राठौड़ की वीरमाता प्रेम कंवर को मासिक आय योजना के तहत 5 लाख की राशि का चैक भी प्रदान किया गया। गौरतलब है कि एक्स लांस हवलदार मनोहरसिंह राठौड़ सेना की 23 राजपूत रेजिमेंट में सिक्किम सेक्टर में ऑपरेशन स्नो लियोपार्ड की कार्यवाही में ड्यूटी पर तैनात थे, जो 23 जुलाई 2021 को क्लीमटिक कंडिशन के कारण शहीद हो गए थे।
चैक प्रदान करने के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया व डीडवाना जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्रसिंह जोधा भी मौजूद रहे।