Type Here to Get Search Results !

सैनिक क्षत्रीय माली समाज संस्थान का आगामी चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन 2024 बड़े स्तर पर

 

 सैनिक क्षत्रीय माली समाज संस्थान का आगामी चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन 2024  बड़े स्तर पर

samuhik vivaah sammelan

नागौर। सैनिक क्षत्रीय माली समाज संस्थान की आम सभा शनिवार को माली संस्थान भवन में अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव लिया गया कि आगामी 2024 में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। माली समाज का चौथा सामूहिक विवाह आयोजन इस बार भी बड़े स्तर पर जिला स्तरीय आयोजन होगा। अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने बताया कि अगले वर्ष फुलरादूज को विवाह सम्मेलन करने का प्रस्ताव लिया गया है। आयोजन की रूपरेखा आगामी समाज की आम सभा में तैयार की जाएगी। उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी ने बताया कि आम सभा में जयपुर में 4 जून को होने वाले माली महासंगम रैली में जाने वालों के लिए बस और खाने पीने की सुविधा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. समस्त व्यवस्था सैनिक क्षत्रीय माली समाज संस्थान तीनों गांव की तरफ से की गई है। 4 जून सवेरे 5:00 बजे माली समाज भवन से 1 दर्जन से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है। बसों की व्यवस्था मोहल्ले अनुसार अलग-अलग सौंपी गई है। बसे शहर के अलग-अलग स्थानों से भरकर माली समाज भवन से एक साथ रवाना होगी। इसके अलावा सैकड़ों निजी वाहन भी साथ रहेंगे। इस मौके पर माली समाज शहर में अध्यक्ष कुंजी सांखला, माली समाज उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी, सचिव मनीष कच्छावा, बाल किशन भाटी, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत टाक, मुकेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad