मानसून आने से पहले बाड़ी कुआं में सीवरेज चेम्बरों कि कराई सफाई
नागौर शहर के बाड़ी कुआं क्षेत्र में लंबे समय से सीवरेज चेंबर के लीकेज की समस्या के चलते चेंबर की सफाई कराई गईं l नगर परिषद की ओर से सोमवार को बाड़ीकुआ क्षेत्र के सीवरेज चेंबरों को साफ कराया गया l वार्ड 18 के पार्षद धर्मेंद्र पंवार ने बताया कि उनके वार्ड में काफी दिनों से लेकर सीवरेज चैंबर्स के लीकेज के कारण क्षेत्र में कई जगहो पर गंदे पानी का जमाव हो रहा था l विशेषकर बाड़ी क्षेत्र में इसकी वजह से मुख्य मार्ग पर गंदे पानी के जमा होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किल हो रही थी l इससे स्थानीय निवासीयों को घूम कर अपने गंत्वयों तक पहुंचना पड़ रहा है lइस संबंध में सभापति पायल गहलोत से मुलाकात कर उनको समस्या से अवगत कराया गया l इसके पश्चात सोमवार को लगभग 7 से 8 घंटे तक चली सफाई प्रक्रिया के दौरान ज्यादातर चेंबर की सफाई कराई गई l पवार ने बताया बारिश के दौरान यहां पर पानी भरने की भारी समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा नहीं तो पहले हर बारिश में यहां पर क्षेत्रवासीयों को घर से बाहर निकलने कि भी समस्या रहती थी l