Type Here to Get Search Results !

नगर परिषद में किया पट्टों का वितरण पट्टे पाकर पट्टा धारी के चेहरे पर खुशी

 


नगर परिषद में किया पट्टों का वितरण पट्टे पाकर पट्टा धारी के चेहरे पर खुशी

patta vitran

नगर परिषद में बुधवार को 69 क के  21 पट्टे कच्ची बस्ती नियमन के 08 पट्टे एवं कृषि भूमि रूपांतरण के 30 पट्टे जारी किए गए इस मौके पर सभापति पायल गहलोत ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही सड़कों पर भटकते फिरते गोवंशो को हटाए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे  कचरा संग्रह करने वाले वाहन खड़े मिले तो प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी भटकते गोवंश के मिलने पर उनका अब सीधा कांजी हाउस में डाला जाएगा इसका जुर्माना पशुपालक  को देना होगा सभापति ने कहा पट्टे के लिए अब चककर लगाने कि जरूरत नहीं है पट्टे के संदर्भ में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे सभापति से मुलाक़ात कर सकते है समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस दौरान उपसभापति सदाकटत सुलेमानी, पार्षद मनीष कछावा, पार्षदधर्मेंद्र पंवार, पार्षद मुजाहिद, पार्षदअजीज, पार्षदनौशाद, के आलावा राकेश सेन, प्रणय गहलोत, शराफत, पवन पारीक मौजूद थे

patta vitran


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad