*जिला क्षय निवारण केंद्र में हुई निक्षय पोषण योजना की बैठक*
नागौर, 17 जून।
जिला क्षय निवारण केंद्र व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में निक्षय पोषण योजना की बैठक का आयोजन शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रवण राव की अध्यक्षता में किया गया। डॉ राव ने बताया कि क्षय रोगियों के पोषण के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला क्षय निवारण केंद्र के अधिकारीगण व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने भाग लिया । जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को निक्षय मित्र बनाकर रोगियों को पोषण दिये जाने की जानकारी बैठक में दी गई । इस दौरान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा एवं सदस्यों ने शुरुआती तौर पर जिले के 50 क्षय रोगियों को पोषण किट देने की सहमति प्रदान की तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा नागौर का प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना में पंजीयन किया गया । बैठक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मिठूलाल ढाका , नारायण धायल , भंवरू राम ढाका व जिला क्षय निवारण केंद्र से सुनील हर्ष , सीताराम भाटी, सुरेन्द्र चौधरी और कैलाश भाकल उपस्थित थे ।