Type Here to Get Search Results !

*91 ज्योतिषियों ने 1800 जातकों का पढ़ा भविष्य*

 *91 ज्योतिषियों ने 1800 जातकों का पढ़ा भविष्य*

 ज्योतिष शिविर संपन्न

 *भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन*

  रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा ने भी निशुल्क सेवाएं दी

jyotish


जयपुर:-18जून 2023 ----- भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एवं शिविर संयोजक आचार्य पंडित ओपी शास्त्री ने बताया कि  जयपुर के राजा पार्क स्थित मॉं वैष्णो देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर  वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 18 जून, 2023 को भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के विद्वानों द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.नरोत्तम पुजारी गुरुधाम सालासर व मुख्य अतिथि महंत गोपाल दास महाराज काले हनुमान जी मंदिर जयपुर,एवम विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा,विशिष्ट अतिथि पार्षद घनश्याम चंदलानी,महंत योगेश शर्मा,संस्था के संरक्षक बजरंग लाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संयोजक आचार्य पंडित ओपी शास्त्री ने बताया कि प्रात: 9 बजे से  दोपहर 2 बजे तक देश भर से आए परिषद् के 91 वैदिक विद्वानों व विदुषियों ने टैरो कार्ड, अंक शास्त्र, हस्तरेखा, रमल, वास्तु, लाल किताब  जैसी विभिन्न विधाओं से 1800 जातकों का अपने- अपने ज्योतिषीय ज्ञान व अनुभव  के माध्यम से भाग्य पढ़कर  समस्याओं का नि:शुल्क सटीक फलादेश कर सरल ज्योतिष उपाय बताये। इस मौके प्रख्यात हस्त रेखा के विद्वान दिलीप नाहटा,आचार्य मोहन लाल शर्मा,विदुषी ललिता शर्मा, डॉ.शीला सर्राफ, नीरू भाटिया,मोनिका अग्रवाल,पंडित रमाकांत शास्त्री,पंडित प्रकाश गौड़, डॉ.विष्णु शर्मा,पंडित सुनील त्रिवेदी,आचार्य सत्यदेव उपाध्याय, श्रेष्ठा उपाध्याय,लक्ष्मी राय, रमलाचार्य नरेश संतानी,विजय पहाड़ीवाल सहित 91 विद्वानों ने अपनी सेवाए दी।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री,राष्ट्रीय सलाहकार पंडित राज शर्मा,दिल्ली प्रदेश प्रभारी आचार्य सुरेश शर्मा,आचार्य पंडित नारायण शर्मा,आचार्य पंडित संदीप कृष्ण शास्त्री ने सभी विद्वानों का दुपट्टा - प्रशस्ति पत्र देकर सममानित किया। जिसमे नागौर के रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा ने भाग लिया साथ ही मेंऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला,बीकानेर के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा पाठशाला के शोध छात्र मोहित बिस्सा,मुंबई से ज्योतिर्विद पंडित शक्ति कुमार तिवारी तथा विशेष 51 विद्वानों को गोल्ड मैडल प्रदान किया गया।संस्था के पदाधिकारी व्यवस्थाओं में लगे है।  इस नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 1800 जातकों ने अपना भाग्य दिखाकर लाभान्वित हुए । मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष भाटिया, उपाध्यक्ष श्याम आहूजा,महासचिव अश्विनी बक्शी,  उपसचिव कमलेश आसुदानी ,  राज भाटिया,  वैष्णो देवी माता के महंत मदनलाल,रमेश,मुकेश,सत्यनारायण  पुजारी,  सुधीर दीवान,  इंद्रजीत शर्मा, नरेंद्र भाटिया  एवं कार्यकर्ता ने सभी विद्वानों का सम्मान कर आभार जताया।  ज्यौतिष  आचार्य गोपाल व्यास, जी. एल.शर्मा सहित मीडिया कर्मियों ने शानदार कवरेज किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad