गुलाबी नगरी जयपुर में ज्योतिषियों का होगा महाकुंभ देंगे आम जनता को निशुल्क परामर्श
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट की ओर से 18 जून, 2023 को निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर
ओ पी शास्त्री |
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध विद्वान पं. सुरेश गौड़ तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर के संयोजक आचार्य पं. ओ. पी. शास्त्री ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि वैष्णो देवी सेवा समिति एवं भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वैष्णो देवी मंदिर परिसर, पंचवटी सर्किल, राजा पार्क, जयपुर में गत वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी दिनांक 18 जून, 2023 को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वैदिक ज्योतिष, वास्तु, टैरो रीडिंग, रमल ज्योतिष, हस्तरेखा तथा अंक ज्योतिष आदि ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से प्रसिद्ध ज्योतिष विद्वान जनसाधारण की समस्याओं का तुरंत निवारण करेंगे। इस अवसर पर डॉ. श्री नरोत्तम पुजारी, सालासर धाम राष्ट्रीय संरक्षक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष, महंत गोपाल दास जी (काले हनुमान जी) मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, श्री घनश्याम चंदलानी पार्षद वार्ड नं. 94 हेरिटेज नगर निगम, जयपुर विशिष्ट अतिथि, धर्म गुरु आचार्य पं. शुभेष शर्मन दिल्ली, मुख्य वक्ता, आचार्य सुरेश शर्मा, दिल्ली प्रदेश प्रभारी तथा वैष्णो देवी सेवा समिति, जयपुर के सभी पदाधिकारी भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त परिषद् के आजीवन सदस्य भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं ।उन्होंने यह भी बताया कि परामर्श शिविर में भाग लेने वाले तथा कुण्डलियों का विश्लेषण करने वाले सभी आजीवन सदस्यों को परिषद् की ओर से मॉं वैष्णो देवी ज्योतिष गौरव सम्मान तथा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। परिषद् के सभी पदाधिकारी सामूहिक रूप से परामर्श शिविर की व्यवस्थाओं में पूर्ण समर्पण भाव से व्यस्त हैं तथा शिविर से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में नागौर के प्रसिद्ध रमल ज्योतिष दिनेश प्रेम शर्मा भी भाग लेंगे साथ में मुंबई के जाने-माने कर्मकांडी पंडित शक्ति तिवाड़ी मुंबई सहित बीकानेर ऋग्वेदिय राका के प्राचार्य श्री गायत्री प्रसाद शर्मा भी भाग लेंगे।