Type Here to Get Search Results !

*पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक - मिर्धा*

 *पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक - मिर्धा*  

vraksharopn

        
*पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
नागौर, 24 जून। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा नागौर की ओर से शनिवार को मानासर के समीप पशु प्रदर्शनी स्थल पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है, अन्यथा स्थितियां बिगड़ जाएगी। आमजन को चाहिए कि अधिकाधिक पौधरोपण करें। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सुखाराम गोलिया ने कहा कि पौधरोपण को अभियान के रूप लेना चाहिए ताकि सब जगह यही माहौल बने। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर पौधों के संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी ली। सचिव मिठ्ठूराम ढाका ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पौधरोपण जरूरी है। सोसायटी के गवर्निंग कौंसिल सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने कहा कि अब सभी अवसरों पर पौधरोपण हो, आगे चलकर यही चेतना पूरे वातावरण को हरा-भरा बनाएगी। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी सीताराम तांडी, समाजसेवी मांगीलाल बंसल, पार्षद प्रतिनिधि रामनिवास बाना, रणवीरसिंह फिड़ौदा, हनुमान भाकर एवं हरेंद्र फूलफगर ने भी पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर सोसायटी चेयरमैन मिर्धा एवं गोलिया के नेतृत्व में पशुप्रदर्शनी स्थल पर बड़, पीपल, करंज एवं शहतूत सहित विभिन्न किस्म के पचास पौधे लगाए गए।

*गोलिया ने ली जिम्मेदारी* रेडक्रॉस सोसायटी के पौधरोपण के दौरान सुखाराम गोलिया ने दो वर्ष तक पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी ली। इससे पहले उनकी देखरेख में गड्डे खुदाई से लेकर रेत भराई, खाद, तारबंदी आदि तैयारियां की गई। पौधों के संरक्षण की दिशा में बूंद बूंद सिंचाई सहित कार्य रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से गोलिया की देखरेख में किये जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad