Type Here to Get Search Results !

जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने करवाई हैल्थ स्क्रीनिंग, रजिस्ट्रेशन के बाद बनी आभा आईडी

 जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर  ने करवाई हैल्थ स्क्रीनिंग, रजिस्ट्रेशन के बाद बनी आभा आईडी

आयुष्मान भारत के तहत चल रहा 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन

जिले के आमजन सहित समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मचारी का होगा रजिस्ट्रेशन

health screening



नागौर, 7 ।
नागौर जिले में आयुष्मान भारत के तहत आमजन की हैल्थ स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। आमजन के साथ-साथ सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की हैल्थ स्क्रीनिंग भी की जा रही है। हैल्थ स्क्रीनिंग के बाद इन सभी का आयुष्मान भारत हैल्थ काउंट खोला जाकर इनकी आभा आईडी भी बनाई जा रही है। इस कार्य में टीम हैल्थ नागौर 17 मई 2023 से अभियान के साथ काम कर रही है। यह सब काम चल रहा है आयुष्मान भारत के तहत संचालित किए जा रहे 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के तहत।

इस कैम्पेन के तहत मंगलवार को हैल्थ टीम ने जिला कलेक्ट्रेट  नागौर पहुुंची, जहां जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की हैल्थ स्क्रीनिंग की गई।

 जिला कलेक्टर के बाद हेल्थ टीम ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया  की भी हेल्थ स्क्रीनिंग की  और उनकी आभा आईडी बनाई. इसके बाद अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भी हेल्थ स्क्रीनिंग की गई.
health screening





मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि नागौर जिले में जिले में 17 मई से 7  जून 2023 तक  18 हजार 040  लोगों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है।  उन्होंने जिले के समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों को अपने आधार कार्ड के साथ निकटतम अस्पताल के ओपीडी समय में जाकर आभा आई डी एवं स्क्रीनिंग करवाने की अपील की है।

डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आई डी (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउण्ट) बनवाकर उनकी 05 प्रकार की बीमारियों (उच्च रक्त चाप, शुगर, मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैन्सर, सर्वाईकल कैंसर ) की स्क्रीनिंग जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर की जा रही है। शहरी क्षैत्र में कार्यरत समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आई डी स्क्रीनिंग का कार्य जिला अस्पताल सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टरों पर किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad