*बीस सूत्री कार्यक्रम को लागू करने में राजस्थान अग्रणी - डॉ. चंद्रभान*
बीसूका उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) डॉ चंद्रभान ने जिला परिषद सभागार में ली समीक्षा बैठक
नागौर, 6 जून। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को बीसूका उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) डॉ चंद्रभान ने जिला परिषद सभागार में बीसूका की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों से विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।
उपाध्यक्ष ने बैठक में जिले के कार्याे की सराहना करते हुए अधिकारियों को और अधिक बेहतरीन तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान मंगलवार को नागौर दौरे पर रहे। इस दौरान डॉ. चन्द्र भान की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला परिषद सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम तथा फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में लक्ष्यों के विरूद्व अर्जित उपलब्धि की समीक्षा (माह अप्रेल 2023) एवं फ्लैगशिप योजनाओं के अन्तर्गत जिले में अब तक की हुई प्रगति की समीक्षा एवं चालू वित्तीय वर्ष की कार्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए डॉ. चंद्रभान ने कहा कि राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से आमजन लाभांवित होकर राहत प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम को लागू करने में राजस्थान अग्रणी रहा है। उन्होंने नागौर जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नागौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया गया है। साथ ही सभी नए लक्ष्यों का निर्धारण कर कार्य योजना बनाएं तथा बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत इसी प्रकार निरंतरता बनाएं रखें। इस दौरान उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत गरीबी, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, आवास, शुद्ध पेयजल, जनस्वास्थ्य, अनुसूचित जाति कल्याण, बालकल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क तथा ग्रामीण उर्जा आदि बिंदुओं से जुड़ी योजनाओं तथा उनके निर्धारित लक्ष्यों व कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की तथा इन बिंदुओं के तहत लक्ष्यानुरुप प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति की जानकारी लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की एक रुपए किलों गेहूं योजना, शिक्षा विभाग की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कन्यादान योजना, पालनहार योजना, एकलनारी पेंशन योजना व छात्रवृति योजना, कृषि विभाग की राजस्थान कृषि प्रसंस्करण व कृषि व्यवसाय योजना, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जनसूचना पोर्टल, आयोजना विभाग की जन आधार, स्वायत शासन विभाग की इंदिरा रसोई योजना, उर्जा विभाग की मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, कॉलेज शिक्षा विभाग की स्कूटी वितरण योजना तथा कौशल रोजगार व उद्यमिता विभाग की युवा संबल योजना की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी प्राप्त की एवं योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में जिला कलक्टर पीयुष समारिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीतसिंह गोदारा, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार, बीसूका जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, बीसूका जिला स्तरीय समिति सदस्य मौलासर प्रधान मंजू देवी, गीता सोलंकी, दिलफराज खान, हबीर्बुरहमान, डॉ. सहदेव चौधरी, हनुमान बांगड़ा, नारायणसिंह सहित सभी समिति सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।