Type Here to Get Search Results !

(जून माह में आरएलपी करेगी चार बड़े प्रदर्शन व चार रैलियां )

 
*बजरी सहित जनहित के मुद्दो को लेकर आरएलपी के प्रदर्शन व रैलियों को लेकर सांसद बेनीवाल ने पार्टी विधायको के साथ किया मंथन*

जून माह में आरएलपी करेगी चार बड़े प्रदर्शन व चार रैलियां

RLP


*Nagaur* राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नागौर में आरएलपी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के साथ जून माह में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में बजरी की दरों को कम करवाने,स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने,स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता देने,किसानों की कर्ज माफी,पानी की उपलब्धता ,भ्रष्टाचार के खिलाफ, फसली बीमा का समय पर क्लेम दिलवाने सहित दर्जनों जनहित के मुद्दो लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन और रैलियो को लेकर विस्तृत चर्चा की ! आरएलपी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया की प्रदेश में एक बजरी माफिया का एकाधिकार हावी और उसकी मनमर्जी के खिलाफ सत्ता मौन है वहीं भाजपा भी इस मामले में चुपी साधे हुए है और इस वजह से आज 500--600 रूपये प्रति टन से बजरी की दर वसूल की जा रही है जिससे आम आदमी पर आर्थिक भार बढ़ रहा है और निर्धन आदमी के मकान बनाना तो दूर रिपेयरिंग करवाना भी दुर्भर हो रहा है !
*मेड़ता क्षेत्र के दर्जनों लोगो ने की मुलाकात* सांसद के आवास पर विधायक इंदिरा देवी बावरी के नेतृत्व में आगामी 12 जून को मेड़ता विधानसभा के रियां में बजरी माफिया के खिलाफ होने वाले विशाल प्रदर्शन को लेकर चर्चा की और जनता के सहयोग से इस प्रदर्शन को सफल बनाने की बात कही !
आरएलपी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार 12 जून को रियां (नागौर),17 जून 2023  को टोंक,20 जून 2023 को भीलवाड़ा,24 जून 2023 को धोरीमना (बाड़मेर) में तथा फसली बीमा क्लेम,पानी की उपलब्धता,किसान कर्ज माफी,रोजगार, टोल मुक्त राजस्थान,स्थाई रोजगार सहित अन्य मुद्दो को लेकर  09 जून को
श्रीडूंगरगढ़ ( बीकानेर) में,14 जून को कोलायत (बीकानेर) में,22 जून को नोहर (हनुमानगढ़) में  तथा 26 जून को घड़साना  (श्रीगंगानगर) में विशाल रैलियों का आयोजन। किया जायेगा !

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad