*मेगा जॉब फेयर के लिए जिला कलक्टर ने जारी किया क्यूआर कोड*
*10 जून से शाम 4 बजे से अभ्यर्थी कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन*
नागौर, 09 जून। कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 13 जून को जिला स्टेडियम में आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में भाग वाले अभ्यर्थियों के लिए क्यूआर कोड शुक्रवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने जारी किया। रोजगार उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पहले क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा जॉब फेयर में पहुंचकर इसी क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इसके लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा क्यूआर कोड जारी कर दिए गए हैं। उपनिदेशक मित्तल ने बताया कि मेगा जॉब फेयर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए गए क्यूआर कोड को गूगल लेंस अथवा किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर से स्कैन करके मेगा जॉब फेयर की ऑफिशियल पेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड 10 जून को शाम 4 बजे से एक्टिव हो जाएगा।