सामाजिक संवेदना भाव जागरण का कार्यक्रम है नवोन्मेष- सुखराम चौधरी
वीरांगनाओं को दिया गया निमंत्रण पत्र
कार्यक्रम स्थल पर हुआ भूमि पूजन
जिला मुख्यालय पर आयोजित नवोन्मेष 2023 सामाजिक संवेदना भाव जागरण का कार्यक्रम है। विद्या भारती के विद्यालय में अध्ययनरत रहे विद्यार्थी सामाजिक जीवन के किसी न किसी कार्य में संपूर्ण जीवन प्रभावी भूमिका में रहे ऐसी अपेक्षा की जाती है। इसी अपेक्षा व निवेदन के निमित्त नवोन्मेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह विचार शारदा बाल निकेतन में रविवार 18 जून को आयोजित होने वाली राष्ट्रभक्ति सांस्कृतिक संध्या के आयोजन समिति के सह संयोजक सुखराम चौधरी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सैनिक, शिक्षार्थी, स्त्री यह भारतीय जनमानस में आधार है, संस्कृति के प्राण तत्व हैं। इन सब के सामूहिक प्रयास से समाज जीवन में सामाजिक सरोकार का कार्य बढे, सामाजिक संवेदनशीलता में वृद्धि हो इस भाव को जगाने की आवश्यकता है।
आज मातृशक्ति को भारतीय सभ्यता संस्कृति व सनातन धर्म के साथ-साथ राष्ट्र के सर्वोत्कृष्ट उन्नति के लिए प्रभावी भूमिका निभाने की आवश्यकता है। इसलिए समाज जीवन में छोटे-छोटे कार्य करके भी बहुत बड़ा लक्ष्य इस संबंध में हासिल किया जा सकता है । अपने परिवार के आसपास जरूरतमंद परिवार विशेषकर मातृशक्ति को छोटे-छोटे लघु उद्योग में प्रवीण करना, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्य करना,भजन मंडली व आध्यात्मिक सत्संग के माध्यम से हिंदू समाज व संस्कृति के संरक्षण का कार्य करना यह मातृशक्ति को सहजता के साथ अपनी दिनचर्या का आवश्यक भाग मानकर करना चाहिए।
आज परिवार में टूटन, संघर्ष, ईर्ष्या आदि नकारात्मक प्रभाव न हो इस दृष्टि से उदात्त व उदार हृदय रखने की आवश्यकता है। वैसे भी भारतीय सभ्यता संस्कृति में नारी को उदार हृदय, दया, परोपकार, संवेदनशीलता, त्याग की मूर्ति माना जाता रहा है लेकिन इसके साथ-साथ अब देश व समाज के संदर्भ में संघर्ष, शक्ति, समर्पण आदि के भावों को और भी अधिक तेज गति के साथ बढ़ाने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को लेकर आयोजित किए जा रहे नवोन्मेष 2023 के कार्यक्रम में सभी की सक्रिय सहभागिता हो इस दृष्टि से प्रयास का निवेदन आयोजन समिति की ओर से है ।
बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका इंदु चौधरी तथा भारत विकास परिषद की सरिता जोशी, बसंती राठी तथा माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष सरिता तापड़िया व सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा बागड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मातृशक्ति का उत्साहवर्धन किया। बालिका भाग की प्रधानाचार्य कमला चारण ने भी मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर चित्रा पटेल, लीला पटेल, रेखा रांकावत, परी बरड़वा, रक्षा बरड़वा तथा अरुणा दहिया, मोना व्यास, बेबी शर्मा, मंजू सामरिया, मेगा सामरिया, रामी कलंत्री सहित अनेक मातृशक्ति की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम के निमित्त शाला मैदान में भूमि पूजन किया गया। यज्ञ पूर्वक धार्मिक विधि विधान के साथ पंडित कैलाश सुरावत व लोकेश मिश्रा द्वारा यज्ञ विधि विधान संपन्न करवाया गया। भूमि पूजन यज्ञ कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा सुखराम चौधरी, शांति देवी हरिराम धारणिया, अरुणा दहिया चंद्रप्रकाश व मोना व्यास नवरत्न द्वारा भूमि पूजन विधि विधान में यजमान के रूप में भूमिका का निर्वहन किया गया ।
इस अवसर पर आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला सचिव रामसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु, हनुमान सिंह देवड़ा, भोजराज सारस्वत, हेमंत जोशी, अरविंद वोङा, घेवरराम फिड़ोदा, जंवरीलाल जांगिड़, रोहित, गोपाल, रामावतार, हरिराम गुरू, भागीरथ व लक्ष्मीनारायण बोहरा सहित अनेक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम के निमित्त वीरांगनाओं को दिया निमंत्रण
कार्यक्रम के निमित्त देश रक्षा हेतु प्राण उत्सर्ग करने वाले सेनानी परिवार की वीरांगनाओं को भी सादर निमंत्रित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा वीरांगना श्रीमती रुकी देवी धर्मपत्नी शहीद प्रभुराम चोटिया, वीरांगना राजू देवी धर्म पत्नी जगदीश चोटिया, वीरांगना मोहनी देवी धर्मपत्नी शहीद उदाराम पूनिया, वीरांगना सीतादेवी धर्मपत्नी शहीद हेमेंद्र गोदारा को भी कार्यक्रम के निमित्त आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में निमंत्रित सभी वीरांगनाओं का संत समाज व आयोजन समिति द्वारा भावभीना अभिनंदन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की टीम में भवानी सिंह सिंगड, पुखराज गोदारा, पूर्व सैनिक भंवर पुनिया, पूर्व सैनिक भंवरराम तिरदिया व राजू सिंह गोगानाडा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।