कृषि मंडी के व्यापारी के गोदाम से सरसों के कट्टे चुराने वाले आए पुलिस के हाथ
नागौर // कोतवाली पुलिस ने कृषि मंडी में एक व्यापारी के गोदाम से सरसों के कट्टे चुराने के प्रकरण का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नागौर शहर के गांधीवाडी में रहने वाले अनाज व्यवसायी प्रवीण बांठिया ने 12 जून को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसके कृषि मंडी स्थित गोदाम से आए दिन सरसों के कट्टे चोरी हो रहे हैं। बांठिया ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए थे। इस आधार पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ चोरी का म़ुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमा दर्ज होते ही एसपी राममूर्ति जोशी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में प्रशिक्षु आरपीएस कृष्णकुमार व कोतवाली थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ को शामिल किया गया था। जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए गए वे 6 जून के ही थे। थानाधिकारी व उनकी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। इस पर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर नागौर के हनुमान बाग कॉलोनी निवासी राकेश चहल पुत्र किशनसिंह जाट तथा बलाया गांव निवासी राकेश काला पुत्र बस्तीराम जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे पुलिस ने एक मोटरसाइकिल तथा 3 कट्टे सरसों के बरामद किए हैं।