मै.कलवानियाँ ट्रेडर्स कृषि उपज मंडी मेड़ता सिटी का सुभारम्भ
मै.कलवानियाँ ट्रेडर्स कृषि उपज मंडी मेड़ता सिटी का सुभारम्भ अंतरास्ट्रीय दरियाव धाम रेन पीठाधीस्वर श्री सज्जनराम जी महाराज,पौ धाम आकेली महन्त श्री रामनिवास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया..
इस अवसर पर डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, सुखाराम नेतडीया,मेड़ता प्रधान संदीप खोजा,पूर्व प्रधान कैलाश मंडा,रियाँ प्रधान मदन गौरा, उपप्रधान गोविंदकरन डांगा नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक, पूर्व अध्यक्ष रुस्तम प्रिस,वरिष्ठ Ras अधिकारी लालाराम गुगड़वाल, सेवनीरवत डीजे हरसुखराम पुनिया,मेड़ता sdm पुर्णकुमार सेन, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, मेड़ता bdo भांवलाल गोदारा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी, सुनील दुगस्तावा, कुचामन नगरपरिषद सभापति आसिफ खान, पार्षद नवरत्न बोथरा ,डेगाना चैयरमेन मदन अठवाल,उपजिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, लक्ष्मण राम कलरू,पाँचाराम इन्दावड,मेड़ता व्यापार संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी कृषि मंडी सचिव मेड़ता डेगाना और नागौर राजेंदर कुमार, यशपाल चौधरी,रघुनाथ राम और मेड़ता डेगाना से पधारे सरपंचगण और पार्षदगण और हजारो की संख्या में पधारे किसानो का स्वागत भंवराराम जी कलवानिया,आयुक्त श्रवणराम चौधरी,रामेश्वरलाल सराग, रामरतन नेहरा द्वारा किया गया !
इस मोके पर पार्षद बबलू जी,दसरथ सारस्वत,मेहन्दर भाकर,जाकिर सांखला लखारामजी मेहला,चेनाराम गुगड़वाल उगराराम कलवानिया,जेठाराम कलवानिया,अर्जुन सांगवा,जसाराम डिडेल,प्रह्लाद गढ़वाल, रामकिशन कलवानिया, विजेंदर बुगालिया,सुशील गटेला,भवानी सिंह, सहीराम चोयल, रामलाल कलवानिया, सुनील नेहरा,किशोर डीया,सुखदेव डीया, रामप्रकाश बिशु व मंच संचालन अनिल चौधरी नगरपालिका द्वारा किया गया.. सी आर साहब ने किसानो को सम्बोधित करते हुए फसल का उचित दाम दिलाने की बात कहि,विजयपाल मिर्धा ने भी सरकार द्वारा किसान हीत में जो योजनाए चल रही हे उनके बारे में अवगत कराया, रामचंद्र जारोड़ा ने भी अपने विचार रकते हुए किसानो को मेड़ता मंडी में उपलब्ध सुविधावो की जानकारी दी l
आयुक्त श्रवण राम चौधरी ने पधारे हुए समस्त किसानो और मेहमानो को धन्यवाद ज्ञापित किया l