Type Here to Get Search Results !

सांसद बेनीवाल ने बाड़मेर -जम्मू तवी ट्रेन को दिखाई कुचामन में हरी झंडी

 
*सांसद बेनीवाल ने बाड़मेर -जम्मू तवी ट्रेन को दिखाई कुचामन में हरी झंडी, जन समस्याओं को सुनकर दिया निस्तारण का भरोसा*
*Nagaur*

Hanuman Beniwal

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह बाड़मेर -जम्मू तवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का ठहराव प्रारंभ करवाया,गौरतलब है की सांसद की मांग पर ही रेल मंत्रालय ने जैसलमेर जम्मू तवी और बाड़मेर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वीकृति हुआ , इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सहित कई सामाजिक सामाजिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहें !
*जन समस्याओं को भी सुना*
सांसद बेनीवाल ने रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम करने के बाद  कुचामन शहर में जन समस्याओं को भी सुना,सांसद ने विभिन्न गांवो से आए लोगो की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए !
 *यह मामले आए जन सुनवाई में* कुचामन में सांसद को लोगो ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दिलवाने,रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने,गुढ़ा साल्ट को परिवहन सेवाओं से जोड़ने,रूपपुरा पंचायत के ग्राम टोरड़ा को विद्युत की सिटी लाइन से जुड़वाने,कई गांवो में बदहाल सड़को की स्थिति सुधरवाने सहित कई जन समस्याओं से सांसद को स्थानीय लोगो ने अवगत करवाया !
*यह कहा सांसद ने* बेनीवाल ने कहा की नागौर तथा डीडवाना रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित किया जा चुका है और कुचामन, नावां,मकराना, लाडनूं, खाटू और मुंडवा आदि स्टेशनों को भी इस योजना में चयन करने की मांग को लेकर प्रस्ताव भेजा हुआ है वहीं समय समय पर जिले में ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा लोक सभा में उठाया और मंत्रालय को भी अवगत करवाया ,सांसद ने कहा जिले के केंद्र से जुड़े कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन सहित तमाम मुद्दों को उन्होंने लोक सभा में पूरी सक्रियता के साथ सरकार के समक्ष उठाया और कुचामन सहित जिले के विकास हेतु वो संकल्पित है !

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad