Type Here to Get Search Results !

अच्छी परफोरमेंस वाले सीएचओ हुए सम्मानित

 अच्छी परफोरमेंस वाले सीएचओ हुए सम्मानित

आयुष्मान भारत के तहत चल रहा 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन

aayoushmaan Bharat



नागौर, 23 जून।
नागौर जिले में आयुष्मान भारत के तहत आमजन की हैल्थ स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। आमजन के साथ-साथ सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की हैल्थ स्क्रीनिंग भी की जा रही है। हैल्थ स्क्रीनिंग के बाद इन सभी का आयुष्मान भारत हैल्थ काउंट खोला जाकर इनकी आभा आईडी भी बनाई जा रही है। इस कार्य में टीम हैल्थ नागौर 17 मई 2023 से अभियान के साथ काम कर रही है।
aayoushmaan Bharat

यह सब काम चल रहा है आयुष्मान भारत के तहत संचालित किए जा रहे 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के तहत।
आयुष्मान भारत अभियान के तहत संचालित किए जा रहे इस 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन में अच्छा काम करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
aayoushmaan Bharat

कैम्पेन के तहत अच्छा काम करते हुए प्रथम चार रैकिंग प्राप्त करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन, नागौर में प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान तथा एफसीएलओ सादिक त्यागी ने भी अच्छा कार्य करने पर शुभकामनाएं दी।
aayoushmaan Bharat


एनसीडी कार्यक्रम के एफसीएलओ सादिक त्यागी ने बताया कि 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन में सर्वाधिक 1196 लोगों की हैल्थ स्क्रीनिंग करते हुए उनकी आभा आईडी बनाने पर सीएचओ शंकरलाल कुमावत को जिले में प्रथम स्थान दिया गया है। ठीक इसी प्रकार नरेन्द्र कुमार जाखड़ को 866 आभा आईडी बनाने पर द्वितीय, विक्रमसिंह को 768 आभा आईडी बनाने पर तृतीय तथा सुमित्रा सिंह को 741 आभा आईडी बनाने पर जिले में चतुर्थ स्थान दिया गया है।

अब तक 1 लाख 32 हजार 357 आभा आईडी बनाई

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि नागौर जिले में जिले में 17 मई से 22  जून 2023 तक  1 लाख 32 हजार 357 लोगों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है। हैल्थ स्क्रीनिंग की जाकर इन सभी लोगों का आयुष्मान भारत अकाउंट यानी आभा आईडी भी बना दी गई है।  उन्होंने बताया कि समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आई डी (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउण्ट) बनवाकर उनकी 05 प्रकार की बीमारियों (उच्च रक्त चाप, शुगर, मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैन्सर, सर्वाईकल कैंसर ) की स्क्रीनिंग जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर की जा रही है। शहरी क्षैत्र में कार्यरत समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आई डी स्क्रीनिंग का कार्य जिला अस्पताल सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टरों पर किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने उन्होंने जिले के समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों को अपने आधार कार्ड के साथ निकटतम अस्पताल के ओपीडी समय में जाकर आभा आई डी एवं स्क्रीनिंग करवाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad