*कृषि महाविद्यालय में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस*
सोमवार को कृषि महाविद्यालय नागौर एवं नेहरू युवा केन्द्र नागौर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस प्रोफ़ेसर महेश कुमार पूनिया की अध्यक्षता में मनाया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रघुनाथ राम सींवर उपनिदेशक कृषि विपणन विभाग थे, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचने के लिए मोटे अनाज का उपयोग करने की सलाह दी । सींवर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी ज़्यादा से ज़्यादा मोटे अनाजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें जिससे हम कई प्रकार के रोगों से बच सके । प्रोफ़ेसर पूनिया ने विद्यार्थियों को कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण दे सके । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ शक्तिसिंह भाटी तथा सोनाली मीना ने विद्यार्थियों से वृक्षारोपण करवाया साथ ही साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ एस के खींची, डॉ एस के बैरवा, डॉ निशु जोशी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विचार व्यक्त किए । मंच संचालन कर रहे सहायक प्रोफ़ेसर डॉ विकास पावड़िया ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि इस बार हम प्लास्टिक प्रदूषण को कम करे तथा इस इको सिस्टम को फिर से पुनर्जीवित करे।
साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर साल महाविद्यालय के अंदर तथा विभिन्न सामुदायिक स्थलो पर विद्यार्थियों की भागीदारी से वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाता है । कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की प्रियंका ने विद्यार्थियों को मीशन लाइफ के बारे मे बताया। महाविद्यालय के विद्यार्थी सीमा चौधरी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी तथा पवन कुमार योगी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विचार रखते हुए इसे बचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के डॉ सौरभ जौशी, डॉ मंजू, डॉ मन्जू वर्मा, डॉ रेखा, डॉ हन्सा, डॉ शिव के साथ सभी स्टाफ एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे।