Type Here to Get Search Results !

*कृषि महाविद्यालय में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस*

 *कृषि महाविद्यालय में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस*

Environment Day

सोमवार को कृषि महाविद्यालय नागौर एवं नेहरू युवा केन्द्र नागौर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस प्रोफ़ेसर महेश कुमार पूनिया की अध्यक्षता में मनाया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रघुनाथ राम सींवर उपनिदेशक कृषि विपणन विभाग थे, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचने के लिए मोटे अनाज का उपयोग करने की सलाह दी । सींवर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी ज़्यादा से ज़्यादा मोटे अनाजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें जिससे हम कई प्रकार के रोगों से बच सके । प्रोफ़ेसर पूनिया ने विद्यार्थियों को कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण दे सके । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ शक्तिसिंह भाटी तथा सोनाली मीना ने विद्यार्थियों से वृक्षारोपण करवाया साथ ही साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ एस के खींची, डॉ एस के बैरवा, डॉ निशु जोशी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विचार व्यक्त किए । मंच संचालन कर रहे सहायक प्रोफ़ेसर डॉ विकास पावड़िया ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि इस बार हम प्लास्टिक प्रदूषण को कम करे तथा इस इको सिस्टम को फिर से पुनर्जीवित करे।
Environment Day

साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर साल महाविद्यालय के अंदर तथा विभिन्न सामुदायिक स्थलो पर विद्यार्थियों की भागीदारी से वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाता है । कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की प्रियंका ने विद्यार्थियों को मीशन लाइफ के बारे मे बताया। महाविद्यालय के विद्यार्थी सीमा चौधरी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी तथा पवन कुमार योगी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विचार रखते हुए इसे बचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के डॉ सौरभ जौशी, डॉ मंजू, डॉ मन्जू वर्मा, डॉ रेखा, डॉ हन्सा, डॉ शिव के साथ सभी स्टाफ एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad