Type Here to Get Search Results !

*नगरपरिषद सभागार में मनाया गया 17 वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस*

 *नगरपरिषद सभागार में मनाया गया 17 वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस*



नागौर, 29 जून। निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी राज. जयपुर के निर्देशानुसार 17 वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस गुरुवार को नगरपरिषद सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा भारतीय सांख्यिकी के जन्मदाता प्रो. पी.सी. महालनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस वर्ष 17 वां सांख्यिकी दिवस "Alignment of State Indicator Framework with National Indicator Framework for monitoring Sustainable Development Goals" विषय पर थीम के साथ कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कलक्टर द्वारा की गई। उन्होने बताया कि सरकार को योजनाओं को तैयार करने के लिए सही एवं विश्वसनीय आंकड़ों की आवश्यकता होती है। सांख्यिकी विभाग द्वारा आंकडों का संग्रहण और विश्लेषण किया जाता है और सरकार को योजनाएँ बनाने के लिए आंकडे उपलब्ध करवाये जाते है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का है सांख्यिकी में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग होने से डाटा की गुणवता में सुधार हुआ है तथा विश्लेषण आसान हुआ है। इसलिए डाटा विश्लेषण हेतु एपस, सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने से डाटा प्रस्तुतीकरण आसान हो जाता है तथा समय की बचत होती है।


इस मौके पर सेवानिवृत संयुक्त निदेशक मिसाराम प्रजापत ने बताया कि हमारे दैनिक जीवन में साख्यिकी बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने ज्ञान को अपडेट रखते हुए सांख्यिकी को जन-जन तक पहुंचाये व सांख्यिकी के आधार पर आम जनता का कार्य किसी तरह से आसान हो उस पर कार्य करे। सहायक निदेशक राजेन्द्र मेघवाल ने कार्यशाला में सांख्यिकी का महत्व एवं कार्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सांख्यिकी एक विज्ञान एवं कला है इसके माध्यम से आंकड़ो का वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया जाकर योजनाओं के प्रभावी या अप्रभावी रहने के कारको का पता लगाकर उनका निवारण किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांख्यिकी विभाग व अन्य विभाग के कार्मिकों नावां ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र कुमार, डीडवाना ऑफिस कानूनगो मूलचंद, खींवसर सांख्यिकी निरीक्षक जेठाराम गोदारा, नागौर सांख्यिकी निरीक्षक सुमन्त शर्मा, मेड़ता कनिष्ठ सहायक रामप्रसाद, डेगाना कनिष्ठ सहायक सुशील
को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी के उप निदेशक कुम्भाराम रेलावत, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी देवेन्द्र, सांख्यिकी निरीक्षक रणजीत ताडा, सूचना सहायक व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामप्रकाश सहित स्टाफ व विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिकों तथा सेवानिवृत कामिकों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad