Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को आतंकवादी संगठन बताने पर हिंदू समाज में आक्रोश

 कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को आतंकवादी संगठन बताने पर हिंदू समाज में आक्रोश
रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
 राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

virodh pradarshan


 नागौर जिला मुख्यालय पर अनेक संगठनों द्वारा बजरंग दल की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफआई से करने पर गंभीर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा इसके विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने  रामपोल से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा आतंकवादी संगठन पी एफ आई के साथ ही बजरंग दल पर बेन लगाने  को अपने  घोषणा पत्र में शामिल करने को लेकर रोष प्रकट किया गया।
virodh pradarshan


 मुख्य वक्ता मनीष शर्मा ने कहा  कि कांग्रेस पार्टी ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल को पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों के साथ जोड़ा गया है।  पीएफआई एक राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन है।  इसकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और आतंकी संगठनों में संलिप्तता से शायद ही कोई देश का नागरिक या केंद्र या राज्य सरकार की गुप्तचर संस्थाएं अनभिज्ञ हो।  शायद ही ऐसा कोई मौका हो जब देश में माहौल खराब करने के मामले में पीएफआई का नाम सामने नहीं आए।  पीएफआई की कार्यप्रणाली सिमी जैसे आतंकी संगठनों से सिर्फ मिलते ही नहीं बल्कि कई पदाधिकारी सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठनों के है।  एनआरसी, सीएए के दौरान शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर,  बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, वाराणसी,  आजमगढ़ व सीतापुर जैसे जनपदों में और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए दंगों में पीएफआई की बहुत भूमिका रही है।  राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के भी खुफिया एजेंसी को पर्याप्त कारण मिले हैं।  इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस संगठन को 27 सितंबर 2022 को बैन कर दिया था तथा इसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 13 सौ से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए।
virodh pradarshan


 जबकि दूसरी और बजरंग दल सेवा, सुरक्षा, संस्कार के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पित नौजवानों का संगठन है।  बजरंग दल की गतिविधियों बाल संस्कार केंद्र चलाना, सेवा बस्ती में चिकित्सा स्वास्थ्य और प्राथमिक शिक्षा को आधार बनाकर संस्कारशाला का संचालन करना है।  साथ  ही रक्तदान तथा सेवा सप्ताह में निराश्रित रोगियों की सेवा सुश्रुषा करके उन्हें अपनेपन का भाव देना है।  संस्कार सप्ताह के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा बजरंग दल अपनी सेवाएं प्रदान करता है।  कोरोना में भी बजरंग दल द्वारा विभिन्न सेवा  व संस्कार के कार्य किए गए।  बजरंग दल को राष्ट्रभक्त, समरस समाज और राष्ट्रीय ताने-बाने को सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका प्रकट करते हुए विभिन्न स्थानों पर देखा जा सकता है।  कांग्रेस पार्टी ने बजरंग दल को राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन पीएफआई से तुलना करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था को अपमानित करने का काम किया है।
virodh pradarshan


 ज्ञापन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद द्वारा मांग की गई कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व घृणित अपराध के लिए देश से माफी मांगे और कर्नाटक विधानसभा में जारी किए गए घोषणापत्र को बैन किया जाए।  साथ ही कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने के समय मौजूद सभी पदाधिकारियों पर करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के अपराध स्वरूप मुकदमा दंडित किया जाए।  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सहित कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर भी करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का मुकदमा पंजीकृत किया जाए।  स्वतंत्र भारत में इस देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज अपनी आस्था, संस्कृति और संस्कारों की रक्षा के लिए अब अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।  बजरंग दल द्वारा ज्ञापन में यह आशा व्यक्त की गई कि संगठित हिंदू समाज कांग्रेश के इस घृणित कृत्य के लिए संवैधानिक और लोकतांत्रिक पद्धति के आधार पर कड़ा विरोध दर्ज कर कांग्रेश के घिनौने चेहरे को  सबके सामने लाकर रहेगा।
इससे पहले राम पोल में आक्रोश व विरोध सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर रामनामी महंत मुरली राम महाराज के सानिध्य में संपन्न सभा को बजरंग दल के नगर संयोजक पिंटू रावत तथा महंत जानकी दास महाराज वह कमल सोनी ने भी संबोधित किया बजरंग दल के जिला संयोजक देवेंद्र टाक ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की पृष्ठभूमि की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राज राव ने दी रामपोल में आयोजित सभा के पश्चात बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संत महात्मा एवं मातृशक्ति के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का पुतला लेकर जुलूस के रूप में रवाना हुए नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य हनुमान चालीसा के पाठ का पठन एवं सस्वर गायन किया तत्पश्चात संत महात्मा एवं मातृशक्ति तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया इस कार्यक्रम में समाजसेवी भोजराज सारस्वत, डॉक्टर हापु़राम चौधरी, रमेश अपूर्वा, कुंजी सांखला, लक्ष्मी नारायण मुंडेल, विश्व हिंदू परिषद के सत्संग प्रमुख पुखराज सांखला, प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश माली, परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, उपाध्यक्ष राधेश्याम ,प्रखंड संयोजक बालमुकुंद ओझा, प्रखंड मंत्री रामनिवास जाट, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक हरीश चौधरी, सह संयोजक अनिल खदाव, युवराज सैनी, मातृशक्ति की प्रखंड संयोजिका अनुपमा उपाध्याय, के साथ-साथ प्रदर्शन में वैश्य सम्मेलन जिला अध्यक्ष दिलीप पीती, मंत्री परमिल नाहटा, महामंत्री नीलू नंदकिशोर खड़ लोहिया, सेविका समिति की श्रीमती इंदु चौधरी, मधु सोनी, विमला राठी, भाजपा महिला मोर्चा की मंजू सांमरिया, भारत विकास परिषद की सुधा अग्रवाल, अनुपमा उपाध्याय, अमिता ओझा, रश्मि सारस्वत, मंजू सारस्वत, तपस्या ओझा, आशा, सरोज, सरोज प्रजापत, शिव शंकर व्यास, पारस कच्छावा, धर्मेंद्र पंवार, जुगल तिवारी, बजरंग दल भदवासी खंड के संयोजक रितेश परिहार, महेंद्र सिंह, महिपाल खजवाना, विनोद प्रजापत, हनुमान सिंह, मनोहर सिंह, राजेश परिहार, भरत परिहार, डूंगर सांखला, राजेश पंचारिया, अजय सिंह, हरिकिशन सिंवर, सहित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद भारत विकास परिषद भाजपा महिला संगठनों की अनेक कार्यकर्ताओं सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad