Type Here to Get Search Results !

जिले में शुक्रवार को आयोजित हुए महंगाई राहत शिविर, आमजन में दिखा उत्साह

जिले में शुक्रवार को आयोजित हुए महंगाई राहत शिविर, आमजन में दिखा उत्साह

महंगाई राहत शिविर


13 मई को नावां के मुआना में मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे शिविर का अवलोकन, लाभार्थियों को करेंगे गारंटी कार्ड का वितरण

नागौर, 12 मई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैम्पों तथा प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत जिले के सभी उपखण्डों में शुक्रवार को भी निर्धारित स्थानों पर कैम्पों का आयोजन किया गया तथा आमजन का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। साथ ही इस दौरान आयोजित हो रहे प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग शिविरों में आमजन की बिजली, पानी, भूमि बंटवारें व परिवर्तन, भरण पोषण तथा विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Nagaur Mahangai Rahat Camp



जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि शुक्रवार को जिले में महंगाई राहत कैम्पों में 100 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग एवं नगरीय वार्डाे में प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि जिले में 100 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है। इस प्रकार जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इन कैम्पों का आयोजन 30 जून तक किया जाएगा।


आज यहां आयोजित किए गए शिविर

जिले में महंगाई राहत शिविर 12 मई को जिला मुख्यालय नागौर सहित मूण्डवा उपखण्ड की ग्राम पंचायत फिड़ौद व थिरोद, जायल उपखंड की ग्राम पंचायत राजोद व मांगलोद, खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत डेहरु, डेगाना की ईड़वा व बंवरला, डीडवाना की खरवालिया, मौलासर की भोपजी का बास तथा परबतसर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जावला व कुराड़ा में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया गया।


स्थायी कैंप निरंतर जारी

नागौर जिले में 100 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आमजन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad